सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में टीके की पहली डोज ली। पीएम मोदी ने एम्स पहुंचकर वैक्सीन लगवाई। जब पीएम मोदी एम्स के वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे तो वहां माहौल थोड़ा शांतिपूर्ण था। लेकिन वैक्सीन लगवाने से पहले पीएम मोदी ने नर्स से कुछ ऐसा कह दिया कि वहां मौजूद सभी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में टीके की पहली डोज ली। पीएम मोदी ने एम्स पहुंचकर वैक्सीन लगवाई। जब पीएम मोदी एम्स के वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे तो वहां माहौल थोड़ा शांतिपूर्ण था। लेकिन वैक्सीन लगवाने से पहले पीएम मोदी ने नर्स से कुछ ऐसा कह दिया कि वहां मौजूद सभी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
पीएम मोदी ने वैक्सीन लगवाने से पहले सभी का नाम और पता पूछा। इस दौरान नर्स ने बताया कि वे पुडुचेरी की हैं, तो पीएम ने उनसे वड़क्कम कहा। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि वेटरनरी वाली सुई लाई हो। इस पर सिस्टर हंसने लगी। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा, नेता मोटी चमड़ी के होते हैं, इसलिए मोटी सुई लगाना। पीएम मोदी के इतना कहते ही सेंटर का माहौल काफी हल्का हो गया। सभी नर्सेस हंसने लगीं। तभी सिस्टर ने पीएम से कहा कि वे उन्हें नॉर्मल वैक्सीन ही लगाएंगी।
पीएम मोदी ने सोमवार सुबह लगवाई वैक्सीन
पीएम मोदी 1 मार्च को सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर एम्स पहुंचे। यहां उन्होंने वैक्सीन लगवाई। पीएम मोदी को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई गई। अब उन्हें 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी। जब पीएम मोदी को वैक्सीन दी गई, उस वक्त एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया भी वहां मौजूद थे।
भारत बायोटेक ने दी प्रतिक्रिया
पीएम मोदी के 'कोवैक्सीन' लगवाने के बाद भारत बायोटेक ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। भारत बायोटेक ने कहा, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए पीएम मोदी की प्रतिबद्धता से हम सभी प्रेरित हैं। हम सब कोरोना के खिलाफ लड़ेंगे और विजयी होंगे।