सार

यूपी के मोहम्दाबाद में एक बदमाश ने घर के अंदर 20 से 25 बच्चों सहित कई महिलाओं को बंधक बना लिया है। जानकारी के मुताबिक युवक ने जन्मदिन के नाम पर एक घर में बच्चों और महिलाओं को इकट्ठा किया और फिर उसी घर में उन्हें बंधक बना लिया। 

फार्रुखाबाद. यूपी के मोहम्दाबाद में एक बदमाश ने घर के अंदर 20 से 25 बच्चों सहित कई महिलाओं को बंधक बना लिया है। जानकारी के मुताबिक युवक ने जन्मदिन के नाम पर एक घर में बच्चों और महिलाओं को इकट्ठा किया और फिर उसी घर में उन्हें बंधक बना लिया। बदमाश का नाम सुभाष बाथम बताया जा रहा है। यह युवक हाल ही में जेल से छूटकर आया है। पुलिस मौके पर मौजूद है और मासूम बच्चों को छुड़ाने की कोशिश जारी है। बदमाश से निपटने के लिए पुलिस ने NSG जवान को बुलाने की तैयार कर ली है।  

बच्चों के किडनैप होने की जानकारी मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उनसे पुलिस पर ही हमला कर दिया। इस युवक के हमले में कई स्थानीय लोग भी घायल हुए हैं। सिरफिरे युवक ने गोली और हैंड ग्रेनेड से पुलिस पर हमला किया है। इस हमले में 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। बदमाश की गोलीबारी में गांव के एक व्यक्ति को भी गोली लगी है। इलाके के विधायक भी मौके पर समझाइश देने के लिए पहुंचे पर सिरफिरे ने उस पर भी हमला कर दिया।  

मर्डर का दोषी है बदमाश  

इस युवक पर हत्या का मामला दर्ज था, जिस पर सुनावी के बाद उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। यह युवक जमानत पर बाहर आया हुआ था। इसके बाद सिरफिरे युवक ने अपनी बेटी के जन्मदिन का बहाना बनाकर लोगों को इकट्ठा किया और उन्हें बंधक बना लिया। इस युवक की मांग है कि उसके खिलाफ दर्ज सभी मामले वापस लिए जाएं तभी वो इन बच्चों को छोड़ेगा।  

मौके पर मौजूद हैं कई पुलिस अधिकारी 

मौके पर कई सीनियर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। विधायक से लेकर पुलिस तक सभी ने इस सिरफिरे से बातचीत की है, पर कोई नतीजा नहीं निकला है। पुलिस की पहली प्राथमिकता बंधक बनाए गए बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने की है। QRT से लेकर SOG तक जवानों की कई टीमें मौके पर मौजूद हैं और हालात पर काबू करने की कोशिश जारी है।