सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लाल किले से तिरंगा फहराया। इस दौरान उन्होंने देश को भी संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना और कोरोना वैक्सीन का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा, आज देश के हर नागरिक के मन में एक ही सवाल है कि कोरोना की वैक्सीन कब बनेगी?
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लाल किले से तिरंगा फहराया। इस दौरान उन्होंने देश को भी संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना और कोरोना वैक्सीन का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा, आज देश के हर नागरिक के मन में एक ही सवाल है कि कोरोना की वैक्सीन कब बनेगी?
पीएम मोदी ने कहा, हमारे वैज्ञानिकों कोरोना की वैक्सीन बनाने में जी जान से जुटे हैं। उनकी प्रतिभा पर हमें भरोसा है। वैज्ञानिक कड़ी मेहनत कर रहे हैं। भारत में एक-दो नहीं तीन-तीन वैक्सीन पर काम चल रहा है। ये अलग अलग चरण में हैं।
पीएम ने दिलाया भरोसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कोरोना वैक्सीन की जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिल जाएगी, बड़े पैमाने पर इसका प्रोडक्शन होगा। मैं भरोसा दिलाता हूं कि कम से कम समय में हर देशवासी तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाई जाएगी।
आज 7 लाख से ज्यादा हो रही टेस्टिंग
पीएम ने कहा, जब कोरोना शुरू हुआ था तब हमारे देश में कोरोना टेस्टिंग के लिए सिर्फ एक Lab थी। आज देश में 1,400 से ज्यादा Labs हैं। उस वक्त सिर्फ देश में 300 लोगों के टेस्ट हो पाते थे। आज हर रोज 7 लाख से ज्यादा टेस्टिंग हो रही है।
भारत में तैयार हो रहे पीपीई किट-N-95 मास्क
पीएम ने कहा, आत्मनिर्भर भारत का मतलब सिर्फ आयात कम करना ही नहीं, हमारी क्षमता, हमारी Creativity हमारी skills को बढ़ाना भी है। सिर्फ कुछ महीना पहले तक N-95 मास्क, PPE किट, वेंटिलेटर ये सब हम विदेशों से मंगाते थे।प्रधानमंत्री ने कहा, आज इन सभी में भारत, न सिर्फ अपनी जरूरतें खुद पूरी कर रहा है, बल्कि दूसरे देशों की मदद के लिए भी आगे आया है।