सार

 दोनों देशों के 150-150 कर्मियों ने दो सप्ताह लंबे नौवें ‘संप्रिति’ सैन्य अभ्यास में हिस्सा लिया। यह अभ्यास यहां ‘ज्वाइंट ट्रेनिंग नोड’ में आयोजित किया गया। 

उमरोई (मेघालय).  मेघालय के उमरोई में भारत और बांग्लादेश की सीमाओं के बीच चल रहा संयुक्त अभ्यास रविवार को संपन्न हो गया।

इसी तरह का अभ्यास मलेशिया और चीन की सेनाओं के साथ भी हुआ था

रक्षा प्रवक्ता रत्नाकर सिंह ने बताया कि दोनों देशों के 150-150 कर्मियों ने दो सप्ताह लंबे नौवें ‘संप्रिति’ सैन्य अभ्यास में हिस्सा लिया। यह अभ्यास यहां ‘ज्वाइंट ट्रेनिंग नोड’ में आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि इस सैन्य अभ्यास से दोनों सेनाओं ने एक-दूसरे के सामरिक अभ्यास और तकनीक को समझा तथा उग्रवाद रोधी तथा आतंकवाद रोधी अभियानों के अनुभवों को साझा किया।

सिंह ने कहा कि दोनों ही देशों के बीच आपसी समझ को बढ़ाने के साथ ही इससे भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध को मजबूत करने में मदद मिली।

इससे पहले इसी तरह का अभ्यास मलेशिया और चीन की सेनाओं के साथ भी हुआ था।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)