सार

देश में कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) की नई लहर शुरू हो गई है। पहले करोना संक्रमण की संख्या में कमी आने लगी थी, लेकिन अब कोरोना के रिकॉर्ड 41 हजार नए मामले सामने आ चुके हैं।
 

नेशनल डेस्क। देश में कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) की नई लहर शुरू हो गई है। पहले करोना संक्रमण की संख्या में कमी आने लगी थी, लेकिन अब कोरोना के रिकॉर्ड 41 हजार नए मामले सामने आ चुके हैं। बता दें कि इस साल 1 फरवरी को कोरोना के 8,635 नए मामले दर्ज किए गए थे। वहीं जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 188 लोगों की मौत हो चुकी है। ये आकंड़े स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने जारी किए हैं। बता दें कि इससे पहले 28 नवंबर 2020 को कोरोना के 41,810 मामले दर्ज किए गए थे। 

क्या हैं कोरोना के ताजा आंकड़े
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 15 लाख 55 हजार 284 हो गए हैं। वहीं, कुल 1 लाख 59 हजार 558 संक्रमित लोगों की जान जा चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक, 1 करोड़ 11 लाख 7 हजार 332 लोग कोरोना संक्रमित होने के बाद ठीक भी हो चुके हैं। फिलहाल, देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 2 लाख 88 हजार 394 हो गई है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा बुरी है हालत
कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 25,681 नए मामले दर्ज किए गए। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामवे बढ़कर 24,22,021 हो गए हैं। इसके साथ कोरोना से 53,208 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 21,89,965 मरीज ठीक भी हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 1,77,560 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हैं। मुंबई में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 3,062 नए मामले सामने आए। अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 3,55,897 पर पहुंच गई है।

4 करोड़ से ज्यादा लोगों को दिया गया टीका
देश में 16 जनवरी को कोरोना के टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी। 19 मार्च तक देशभर में कोरोना वैक्सीन की 4 करोड़ 20 लाख 63 हजार 392 डोज लोगों को दी जा चुकी है। शुक्रवार को वैक्सीन की 27 लाख 23 हजार 575 डोज दी गई। वैक्सीन की दूसरी डोज देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था। 

कितनी है कोरोना से मृत्यु दर
कोरोना से देश में मृत्यु दर 1.38 फीसदी है, वहीं रिकवरी रेट 96 फीसदी है। एक्टिव केस 2.36 फीसदी बढ़े हैं। बता दें कि कोरोना के एक्टिव केस को लेकर दुनिया में भारत का 9वां स्थान है। 19 मार्च तक देशभर में कुल 23 करोड़ 23 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। 

इन राज्यों में कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत
कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। वहीं, देश में कई ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई। इनमें अंडमान व निकोबार, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, दादरा नगर हवेली, लद्दाख, लक्षद्वीप, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है। कोरोना से हुई मौतों के मामले में अमेरिका, ब्राजील और मेक्सिको के बाद भारत ही आता है।