सीमा विवाद के बीच भारत सरकार ने चीन पर एक और डिजिटल स्ट्राइक की है। भारत सरकार ने चीन की 43 और मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है। भारत सरकार ने इन ऐप्स को भारत की रक्षा, सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा बताया।
नई दिल्ली. सीमा विवाद के बीच भारत सरकार ने चीन पर एक और डिजिटल स्ट्राइक की है। भारत सरकार ने चीन की 43 और मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है। भारत सरकार ने इन ऐप्स को भारत की रक्षा, सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा बताते हुए ये कदम उठाया। यह चौथा मौका है, जब भारत सरकार ने चीनी ऐप्स को बैन किया है। इससे पहले जून, जुलाई और सितंबर में भी चीनी ऐप्स पर बैन लगाया गया था। अब तक 267 ऐप्स पर बैन लग चुका है।
इन 43 ऐप्स को किया बैन
इससे पहले तीन बार में 224 मोबाइल ऐप किए थे बैन
इससे पहले भारत सरकार तीन बार में 224 मोबाइल एप पर बैन लगा चुका है। भारत और चीन के बीच गलवान में 15 जून को हिंसक झड़प हुई थी। इसके बाद जून में ही भारत सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था। वहीं, जुलाई में 47 और सितंबर में 118 ऐप्स को बैन किया था।
जून में इन 59 एप्स को किया था बैन
जुलाई में इन 47 एप्स को किया था बैन
इन 47 ऐप्स के बारे में अभी तक सरकार ने लिस्ट जारी नहीं की है। हालांकि, समाचार एजेंसी एएनआई ने 27 जुलाई को अपनी रिपोर्ट में कहा था कि ये सभी 47 एप्स पहले बैन हुए 59 एप्स के क्लोन और लाइट वर्जन हैं। इन 47 एप्स में सिर्फ Tiktok Lite, Helo Lite, SHAREit Lite, BIGO LIVE Lite और VFY Lite के नाम ही सामने आए थे।
सितंबर में इन 118 ऐप्स पर लगा था प्रतिबंध
Read Exclusive COVID-19 Coronavirus News updates & information from India and World at Asianet News Hindi.
वर्चुअल बोट रेसिंग खेलें और खुद को चैलेंज करें। खेलने के लिए क्लिक करें
Last Updated Nov 24, 2020, 5:44 PM IST