सार

HAL के सीएमडी सीबी अनंतकृष्णन ने कहा है कि आने वाले समय में भारत दुनिया का हेलिकॉप्टर मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा। HAL के पास 84 हजार करोड़ रुपए के ऑर्डर हैं। 55 हजार करोड़ रुपए के ऑर्डर पर बात चल रही है।

नई दिल्ली। कर्नाटक के तुमकुरु में HAL (Hindustan Aeronautics Limited) की हेलिकॉप्टर फैक्ट्री का उद्घाटन 6 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। यह एशिया की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर फैक्ट्री है। एचएएल के सीएमडी सीबी अनंतकृष्णन ने कहा है कि इस फैक्ट्री से भारत में हेलिकॉप्टर निर्माण को बहुत बढ़त मिलेगी।

अनंतकृष्णन ने कहा कि यह हेलिकॉप्टर निर्माण में बड़ी भूमिका निभाएगा। मुमकिन है कि आने वाले वर्षों में भारत हेलिकॉप्टर निर्माण का हब बनेगा। एचएएल द्वारा आने वाले वर्षों में कई तरह के हेलिकॉप्टरों का निर्माण किया जाना है। इसका मतलब है कि हेलिकॉप्टर निर्माण की क्षमता को बड़े पैमाने पर बढ़ाना होगा। यही कारण है कि तुमकुरु में संयंत्र शुरू किया गया है।

फरवरी 2024 में बनकर तैयार होगा पहला हेलिकॉप्टर

अनंतकृष्णन ने कहा कि तुमकुरु में फरवरी 2024 में पहला हेलिकॉप्टर बनकर तैयार हो जाएगा। हमें भरोसा है कि फरवरी 2024 तक पहला हेलिकॉप्टर बन जाएगा। हमें करीब 84 हजार करोड़ रुपए के हेलिकॉप्टर के निर्माण के लिए ऑर्डर मिले हैं। हमने 25 हजार करोड़ रुपए की आय प्राप्त की है। हमारी आय में 8 फीसदी की वृद्धि हुई है। हमारे पास आगे के लिए पर्याप्त कॉन्ट्रैक्ट हैं। 84 हजार करोड़ रुपए का ऑर्डर पेंडिंग है। इसके अलावा 55 हजार के ऑर्डर पर बातचीत चल रही है। आने वाले छह महीने से लेकर एक साल में इसपर फैसला होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएड में दिल दहलाने वाला हादसा, रोडवेज बस ने हीरो मोटर्स के 7 कर्मचारियों को कुचला, 4 की मौत

एलसीए मार्क II को मिल गई है मंजूरी
एचएएल के सीएमडी ने कहा कि तुमकुरु की फैक्ट्री में वर्तमान में हर साल 30 हेलिकॉप्टर बनाने की क्षमता है। इसके बढ़ाकर पहले 60 हेलिकॉप्टर प्रति साल फिर 90 हेलिकॉप्टर प्रति साल करना है। हम सिर्फ भारत की मांग पर हेलिकॉप्टर नहीं बना रहे हैं। विदेशों से भी इसके लिए ऑर्डर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि एलसीए मार्क II को मंजूरी मिल गई है। हमें उम्मीद है कि डीआरडीओ और एचएएल 2024-25 तक पहले LCA Mark II विमान को तैयार कर लेंगे।

यह भी पढ़ें- अदाणी समूह पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच की मांग संबंधी याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई