सार
यहां बादलपुर इलाके में एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जीटी रोड स्थित हीरो मोटर्स फैक्ट्री के सामने एक रोडवेज बस ने फैक्ट्री के 7 कर्मचारियों को कुचल दिया। हादसे में 4 की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रेटर नोएडा. यहां बादलपुर इलाके में एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जीटी रोड स्थित हीरो मोटर्स फैक्ट्री के सामने एक रोडवेज बस ने फैक्ट्री के 7 कर्मचारियों को कुचल दिया। हादसे में 4 की मौके पर ही मौत हो गई। बदायूं डिपो की यह बस दिल्ली जा रही थी। हादसे के बाद मौका देखकर ड्राइवर भाग गया।
यह है पूरी डिटेल्स...
जानकारी के मुताबिक, कंपनी के कर्मचारी रात 12 बजे की शिफ्ट करने ड्यूटी पर जा रहे थे। ये लोग जैसे ही फैक्ट्री के गेट पर पहुंचे, बेकाबू बस ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के वक्त ये लोग सड़क पार कर रहे थे। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कंपनी की बुधवार रात में करीब 12 बजे शिफ्ट छूटी थी। दूसरे कर्मचारी ड्यूटी पर जा रहे थे। तभी दादरी की तरफ से नोएडा की ओर जा रही रोडवेज बस ने सड़क पार कर रहे कर्मचारियों को कुचल दिया। हादसे में संकेश्वर कुमार दास, मोहरी कुमार, सतीश, गोपाल, अनुज, धर्मवीर और संदीप को कुचल दिया गया था। इनमें से 4 की मौत हो गई।
मरने वाले कर्मचारियों की उम्र 20 से 25 वर्ष बताई जाती है। हादसे में घायल लोगों की गंभीर हालत को देखते को हुए गौतमबुद्धनगर जिला अस्पताल ने उन्हें दिल्ली के हायर सेंटर में रेफर किया है। पुलिस ने बस जब्त कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।
इनकी मौत-संकेश्वर कुमार दास पुत्र जगदीश दास, उम्र 25 वर्ष, निवासी खड़िया थाना बरियारपुर जिला मुंगेर बिहार। मोहरी कुमार पुत्र बिच्छूदास, उम्र 22 वर्ष, निवासी खरवा थाना रजान जिला बांका बिहार। सतीश पुत्र प्रभा शंकर, उम्र 25 वर्ष, निवासी कपूरी थाना मेजा और गोपाल पुत्र आजाद, उम्र 34 वर्ष, निवासी पटवारी का बाग ग्राम अच्छेजा थाना बादलपुर।
ये हुए घायल-अनुज, धर्मवीर और संदीप। पुलिस ने कहा कि ड्राइवर को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही हादसे की वजह सामने आ आएगी।
सड़क हादसों में यूपी की स्थिति
नेशनल क्राइम ब्यूरो (एनसीआरबी) के डाटा के अनुसार, वर्ष 2021 में पूरे देश में 4.22 लाख सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इनमें 1.73 लाख लोगों की जान गई। 3,73,884 लोग घायल हुए। सड़क दुर्घटनाओं में मौत मामले में यूपी पहली पोजिशन पर है। यहां 24,711 लोगों की मौत हुई। दूसरे स्थान पर तमिलनाडु रहा। एनसीआरबी के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में वर्ष, 2021 के मुकाबले 2022 में वृद्धि हुई है।
यह भी पढ़ें