सार
पिछले 24 घंटों में 11 से ज़्यादा उड़ानों को बम की धमकी मिली है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। हालांकि धमकियाँ फ़र्ज़ी निकलीं, लेकिन बार-बार आ रही इन धमकियों के पीछे का मक़सद क्या है, यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है।
Air Flights Bomb threat: देश में एयर इंडिया, विस्तारा से लेकर कई एयरलाइन्स की फ्लाइट्स को लगातार बम से उड़ाने, फ्लाइट में बम होने की धमकी मिल रही है। पिछले कुछ दिनों से इन धमकियों की बाढ़ सी आ गई हैं। केवल पिछले 24 घंटों में ही 11 फ्लाइट्स को बम की धमकी मिल चुकी है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी जांच पड़ताल के बाद इन कॉल्स को फर्जी करार दिया। लेकिन मौजूं सवाल यह कि आखिर फेक कॉल्स का मकसद क्या है? क्यों अचानक से इन कॉल्स की बाढ़ सी आ गई है। फ्लाइट्स डायवर्जन या घंटों की लेटलतीफी के पीछे कहीं कोई क्रिमिनल मास्टरमाइंड तो नहीं? आईए जानते हैं फ्लाइट्स को बम की धमकी मिलने के अपडेट्स...
- एविशएन एक्सपर्ट्स की मानें तो एक फेक कॉल के आने के बाद एयरलाइन को सुरक्षा, शेड्यूलिंग या अन्य एसओपी का पालन करने में कम से कम 3 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
- पिछले 24 घंटे में करीब 11 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इस सप्ताह एयरलाइन्स को जमकर बम की धमकी वाले फेक कॉल मिले हैं।
- शनिवार को भी पांच अकासा एयर और पांच इंडिगो की फ्लाइट को बम की धमकी मिली।
- बम की धमकी के बाद दिल्ली से लंदन जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट (यूके17) को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ दिया गया। फिर इसे बाद में लंदन की ओर रवाना किया गया। प्रवक्ता ने कहा: 18 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली विस्तारा की फ्लाइट यूके17 को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकी मिली।
- जयपुर-दुबई एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (आईएक्स 196) को भी बम की धमकी मिली।
- दुबई-जयपुर एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को बम की धमकी के कारण जयपुर-दुबई (आईएक्स 195) फ्लाइट को एयरपोर्ट से उड़ान भरने में देरी करनी पड़ी। फ्लाइट का टेक-ऑफ सुबह 6:10 बजे होना था लेकिन यह 7:45 बजे दुबई के लिए रवाना हो गई।
- आकासा एयर ने कहा कि 19 अक्टूबर 2024 को उड़ान भरने वाली हमारी कुछ उड़ानों को आज सुरक्षा अलर्ट मिले हैं। बेंगलुरू से मुंबई जाने वाली अकासा एयर की फ्लाइट को प्रस्थान से कुछ समय पहले बम की धमकी मिली। शुक्रवार को बेंगलुरु से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट क्यूपी 1366 को प्रस्थान से कुछ समय पहले सुरक्षा अलर्ट मिला। शुक्रवार की देर शाम विमान ने कई घंटों की देरी से मुंबई से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी।
- एयरलाइन ने कहा: सुरक्षा और सुरक्षा प्रक्रियाओं के अनुसार, सभी यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा क्योंकि स्थानीय अधिकारियों ने आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किया। एसओपी के अनुसार मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिए विमान की पूरी तरह से जांच की गई। किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। इसके बाद सुरक्षा जांच के बाद विमान को उड़ान के लिए एनओसी दे दी गई।
- सोमवार से अब तक कम से कम 50 उड़ानों को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं जिसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय और अधिकारियों ने ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए सख्त नियम लागू किए हैं। डीजीसीए ने सुझाव दिया है कि फर्जी कॉल करने वालों को पांच साल के लिए नो-फ्लाई लिस्ट में डालने जैसे कई कदम उठाए जाएंगे। जबकि एयरलाइंस का सुझाव है कि फर्जी बम धमकियों के कारण उन्हें जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई आरोपियों से की जानी चाहिए।
- केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कह कि शुरुआती जांच में किसी साजिश की ओर इशारा नहीं किया गया है। ज्यादातर कॉल नाबालिगों और शरारती लोगों द्वारा की गई थीं। मुंबई पुलिस ने जांच के दौरान एक 17 साल के युवक को अरेस्ट किया है। उसने चार उड़ानों को धमकी दी थी। युवक पैसों की लेनदेन में अपने एक दोस्त को फंसाना चाहता था।
यह भी पढ़ें:
झारखंड चुनाव: INDIA ब्लॉक की सीट शेयरिंग फाइनल, क्या फिर लहराएगा सोरेन का परचम?