सार

हाड़ कंपा देने वाली ठंड और दुर्गम पहाड़ियों में हरे रंग के लिबास में सैनिकों ने सियाचिन इलाके को प्लास्टिक और अन्य तरह के कचरे से स्वच्छ करने के लिए लघु मैराथन का आयोजन किया

सियाचिन ग्लेशियर: हाड़ कंपा देने वाली ठंड और दुर्गम पहाड़ियों में हरे रंग के लिबास में सैनिकों ने सियाचिन इलाके को प्लास्टिक और अन्य तरह के कचरे से स्वच्छ करने के लिए लघु मैराथन का आयोजन किया। सियाचिन ग्लेशियर दुनिया का सबसे ऊंचा जंग का मैदान है।

दौड़ लगाते हुए कचरा चुनने की मैराथन को 'प्लॉगिंग' कहते हैं। सैनिकों ने यहां 'विशेष प्लॉगिंग जागरुकता मुहिम' में हिस्सा लिया और काफी मात्रा में कचरा एकत्रित किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''हमने प्लास्टिक और अपशिष्ट कचरा एकत्र करने के लिए सियाचिन ग्लेशियर में प्लॉगिंग की।''

उन्होंने बताया कि बाद में कचरे और प्लास्टिक के कचरे को अलग किया और कम ईंधन लेने वाले निस्तारक में इसका निस्तारण किया। यह मुहिम 'स्वच्छता पखवाड़ा' का हिस्सा थी जिसे एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक सियाचिन में सैन्य अड्डों में मनाया जा रहा है।

इस कार्यक्रम का नारा था - 'प्लास्टिक से रक्षा - स्वच्छता ही सुरक्षा।'

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)