07:12 PM (IST) Mar 01
यह मीटिंग प्रोटोकॉल के तहत था: ममता बनर्जी

प्रधानमंत्री मोदी से कोलकाता में मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह एक प्रोटोकॉल मीटिंग और शिष्टाचार मुलाकात थी। मैं किसी भी राजनीतिक चीजों पर चर्चा नहीं करने गई थी क्योंकि यह बिल्कुल भी राजनीतिक मुलाकात नहीं थी।

07:10 PM (IST) Mar 01
ममता बनर्जी ने की पीएम मोदी से कोलकाता में मुलाकात

पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार की शाम को कोलकाता में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में उनसे मुलाकात की है।

04:17 PM (IST) Mar 01
हर चोट का जवाब वोट से देना है-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि 'हर चोट का जवाब वोट से देना है'। आज पश्चिम बंगाल की जनता अपनी सीएम 'दीदी' से पूछ रही है- क्या कुछ लोगों का वोट संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार से ज्यादा महत्वपूर्ण है? INDI गठबंधन के सभी कद्दावर नेता संदेशखाली घटना पर चुप थे। INDI गठबंधन के नेता गांधीजी के तीन बंदरों की तरह थे। कांग्रेस प्रमुख ने कहा- 'अरे छोड़ो, बंगाल में तो ये सब चलता रहता है...''

04:14 PM (IST) Mar 01
टीएमसी का घमंड तोड़ने के लिए मुस्लिम बहन बेटियां भी आगे आएंगी

पीएम मोदी ने कहा कि हमने महिलाओं के सम्मान के लिए काफी काम किया। हम तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिए हैं। हम महिलाओं को ड्रोन उड़ाना सीखा रहे हैं। हम महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीएमसी का घमंड तोड़ने  के लिए मुस्लिम बहन बेटियां भी आगे आएंगी। यहां विकास तभी होगा जब बीजेपी सारी सीटों पर जीतेगी। 

04:11 PM (IST) Mar 01
किसान सम्मान निधि का पैसा भी हड़पना चाहती है टीएमसी सरकार

पीएम मोदी ने कहा कि किसान सम्मान निधि पूरे देश में हम किसानों के लिए दे रहे हैं लेकिन टीएमसी सरकार यह पैसा भी हड़पना चाहती है। टीएमसी सरकार महिला, नौजवान, किसान और गरीबों की दुश्मन है। 

04:10 PM (IST) Mar 01
टीएमसी सरकार हर योजना को रोक रही

पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी सरकार गरीबों की मदद करने नहीं देना चाहती है। वह सारी योजनाओं को रोक रखी है। वह गरीबों को मुफ्त इलाज,  पक्का घर, पाइपलाइन से पानी सहित अन्य सारी योजनाओं को रोक रही है। देश के करोड़ों लोगों को मोदी बीमारी में इलाज के लिए पैसा दे रही है लेकिन टीएमसी मना कर रही है, वह पश्चिम बंगाल के लोगों को लाभ नहीं देने दे रही है।

04:08 PM (IST) Mar 01
गरीबों का घर नहीं बनने दे रही टीएमसी सरकार-पीएम मोदी

पीएम मोदी बोले कि पश्चिम बंगाल के लिए भी हम गरीबों को घर दे रहे हैं लेकिन राज्य सरकार यहां गरीबों के घर बनाने के लिए काम नहीं कर रही है। पूरे देश में गरीब पक्के मकानों में रह रहे हैं लेकिन यहां की टीएमसी सरकार गरीबों का घर नहीं बनने दे रही है। हमने 42 हजार करोड़ रुपये पक्के मकान के लिए दिए हैं लेकिन यहां की सरकार गरीबों का घर नहीं बनने दे रही है। पूरे देश में हर घर नल योजना के तहत हमने पाइपलाइन से पेयजल पहुंचाया है। लेकिन इसके लिए पश्चिम बंगाल की सरकार यहां कछुआ की चाल से काम कर रही है। 

04:05 PM (IST) Mar 01
राज्य सरकार केंद्र के काम में सहयोग नहीं कर रही-पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने हुगली में कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी की भ्रष्टाचार की सजा यहां के गरीब भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां केंद्र सरकार विभिन्न परियोजनाओं केलिए पैसे दे रहा लेकिन राज्य सरकार सहयोग नहीं कर रही ताकि काम न हो सके। हजारों करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट हमने सैंक्शन कर दिया लेकिन यहां उसे रोक दिया गया है।

03:24 PM (IST) Mar 01
बंगाल के आरामबाग में कार्यक्रम में बोल रहे पीएम

बंगाल के आरामबाग में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमें मिलकर 2047 तक भारत को विकसित बनाना है। देश के गरीब, किसान, महिलाएं और युवा हमारी प्राथमिकता हैं। हमने विकास के लिए कदम उठाए हैं।

03:20 PM (IST) Mar 01
पश्चिम बंगाल के आरामबाग पहुंचे पीएम मोदी

पश्चिम बंगाल के आरामबाग में पीएम मोदी की जनसभा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। पीएम मोदी आज एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान वो आरामबाग में 22,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

03:16 PM (IST) Mar 01
पीएम मोदी के कार्यक्रमों में दिखी भारी भीड़

बंगाल के आरामबाग में पीएम मोदी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले से निर्धारित संख्या से कई गुणा ज्यादा लोग कार्यक्रम में पहुंचे हैं। वहीं इसे पहले झारखंड के धनबाद में भी मोदी को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ी हुई थी।

02:11 PM (IST) Mar 01
पीएम मोदी ने झारखंड की मौजूदा सरकार पर जमकर हमला बोला

पीएम मोदी ने झारखंड की मौजूदा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, " जिस दिन से झामुमो-कांग्रेस की भ्रष्ट, वंशवादी सरकार बनी है, उसी दिन से यहां की स्थिति खराब हो गयी है।झामुमो का मतलब 'जाम कर के खाओ' हो गया है। झारखंड में रंगदारी बढ़ रही है, तुष्टिकरण के कारण घुसपैठ बढ़ रही है। JMM और कांग्रेस नेताओं का एक ही काम है अपना खजाना भरना।

01:51 PM (IST) Mar 01
विपक्षी दल पर मोदी का हमला

पीएम मोदी ने धनबाद में अपनी सभा के दौरान विपक्षी दल पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले लोग जांच से भाग रहे है, क्योंकी ये लोग अपने कारनामे जान रहे है। उन्होंन परिवाद वाली नीति पर भी जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जब से यहां जेएममम और कांग्रेस की परिवारवादी वाली सरकार आई है, तब से ये सिर्फ परिवार के बारे में सोचते है। मोदी ने इंडिया गठबंधन को चुनौती देते हुए कहा कि वो जितना भी दबाव बना ले मोदी झुकने और हटने वाला नहीं है।

01:26 PM (IST) Mar 01
पीएम मोदी ने अब की बार 400 पार का दिया नारा

पीएम मोदी ने धनबाद में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हर तरफ एक ही आवाज सुनाई दे रही है और वो है अब की बार, 400 पार।

01:24 PM (IST) Mar 01
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का पीएम मोदी पर हमला

पीएम मोदी के झारखंड दौरे पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी ने झारखंड की धरती पर आयुष्मान भारत की शुरुआत की थी, लेकिन अब तक सिर्फ 28 लाख लोगों को ही इसका लाभ मिल पा रहा है। मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि वो बाकि 33,50000 को भी आयुष्मान भारत कार्ड मुहैया कराए। स्वास्थ्य मंत्री ने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी में सभी गैर-मुद्दे मुद्दे बन गए हैं लेकिन वास्तविक मुद्दों पर अभी तक ध्यान नहीं दिया गया है।

01:20 PM (IST) Mar 01
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में 35,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक धनबाद जिले के सिंदरी में हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड का 8,900 करोड़ रुपये का फटीलाइजर प्लांट शामिल है।

01:17 PM (IST) Mar 01
पीएम मोदी का रोड शो

पीएम मोदी ने झारखंड के धनबाद में अपने कार्यक्रम के दौरान मेगा रोड शो किया। इस दौरान सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी।

12:44 PM (IST) Mar 01
झारखंड को एक विकसित राज्य बनाना महत्वपूर्ण- मोदी

पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेज़ गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। भारत ने सभी उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया है। अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में आर्थिक विकास दर 8.4% थी। विकसित भारत' के लिए झारखंड को एक विकसित राज्य बनाना महत्वपूर्ण है।

12:43 PM (IST) Mar 01
2047 से पहले देश को विकासशील बनाने का प्रण

धनबाद के सिंदरी में एक सार्वजनिक रैली में पीएम मोदी कहते हैं, "पिछले 10 वर्षों में हमने आदिवासी समुदाय, गरीबों, युवाओं और महिलाओं के विकास को प्राथमिकता देते हुए झारखंड के लिए काम किया है। हमें 2047 से पहले अपने देश को विकासशील बनाना है।

12:40 PM (IST) Mar 01
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के दौरे पर पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के दौरे पर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने धनबाद से सिंदरी में खाद्द प्लांट का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2018 में मैं सिंदरी उर्वरक संयंत्र की आधारशिला रखने आया था। आज न सिर्फ सिंदरी प्लांट शुरू हुआ है बल्कि देश और झारखंड के युवाओं के लिए रोजगार के हजारों नए अवसर भी शुरू हुए हैं।