सार

देश का पहला सेंट्रलाइज एसी रेलवे स्टेशन बेंगलुरु में बनकर तैयार हो गया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। एयरपोर्ट जैसा नजर आने वाला ये स्टेशन 4200 वर्गमीटर में फैला है। इस बनाने में 314 करोड़ रुपए का खर्च हुआ है। 
 

नई दिल्ली. देश का पहला सेंट्रलाइज एसी रेलवे स्टेशन बेंगलुरु में बनकर तैयार हो गया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। एयरपोर्ट जैसा नजर आने वाला ये स्टेशन 4200 वर्गमीटर में फैला है। इस बनाने में 314 करोड़ रुपए का खर्च हुआ है। 

भारत का पहला सेंट्रलाइज टर्मिनल बेंगलुरु में। रेलवे द्वारा विश्वस्तरीय सुविधाएं देने की प्रतिबद्धता का एक और उदाहरण, बेंगलुरु का सेंट्रलाइज एसी रेलवे टर्मिनल है, जिसे भारत रत्न एम विश्वेश्वरय्या जी का नाम दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रेलवे टर्मिनल पर एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन की तरह एसी की सुविधा मिलेगी। नए कोच टर्मिनल को महानगर के बैयापनहल्ली में बनाने की योजना थी, ताकि बेंगलुरु तक ज्यादा एक्सप्रेस ट्रेनें चलाईं जा सकें।

बैयापनहल्ली 2015-16 में मंजूर यह तीसरा कोच टर्मिनल है, जिसका नामकरण भारत रत्न सर एम विश्वेश्वरैया (Bharat Ratna Sir M Visvesvaraya) के नाम पर किया गया है। इस रेलवे टर्मिनल को फरवरी के अंत तक खोला जाना था लेकिन कुछ समस्‍याओं के चलते इसमें देरी हुई।