सार

कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) सोशल मीडिया पर जबर्दस्त चर्चा में रहते हैं। कभी अपनी कठिन अंग्रेजी, तो कभी दिलचस्प बयानबाजियों के कारण। लेकिन इस बार मामला कुछ अजीब है। शशि थरूर लंदन में हैं। वे एक कैब बुक करना चाहते थे, लेकिन 45 मिनट रोड पर खड़े रहे, लेकिन कोई गाड़ी नहीं रुकी। जानिए फिर क्या हुआ?

वर्ल्ड न्यूज. कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) को भारत में हाईप्रोफाइल लोगों के अलावा आम पब्लिक भी जानती है, लेकिन लंदन में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें भी ताज्जुब होना लाजिमी था। कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) सोशल मीडिया पर जबर्दस्त चर्चा में रहते हैं। कभी अपनी कठिन अंग्रेजी, तो कभी दिलचस्प बयानबाजियों के कारण। लेकिन इस बार मामला कुछ अजीब है। शशि थरूर लंदन में हैं। वे एक कैब बुक करना चाहते थे, लेकिन 45 मिनट रोड पर खड़े रहे, लेकिन कोई गाड़ी नहीं रुकी। जानिए फिर क्या हुआ?

खुद एक tweet के जरिये किया अपने साथ घटित घटना का खुलासा
शशि थरूर ने 12 जून को एक tweet किया। इसके अनुसार, शनिवार को वे लंदन की बिजी स्ट्रीट में कैब के लिए खड़े थे। थरूर करीब 45 मिनट तक हाथ हिलाकर वहां से गुजरतीं कैब रोकने को प्रयास करते रहे, लेकिन किसी भी ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। कई कैब निकल जाने के बाद शशि थरू पशोपेश में खड़े थे, तभी वहां से एक बांग्लादेश कपल निकला। इरफात और अज़मैन लंदन में अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सिरी मनाने आए थे। वे शशि थरूर को पहचान गए और फिर कपल ने अपने मोबाइल से कैब बुक की।

शशि थरूर ने tweet में लिखा-शनिवार की रात ट्रैफिक अधिक होने के कारण ब्रिटिश लाइब्रेरी के बाहर 45 मिनट तक कैब का इंतजार किया। तभी युवा बांग्लादेशी जोड़ा अपनी पहली शादी की सालगिरह मनाते हुए वहां एक तस्वीर के लिए रुका और @Uber को बुलाकर मेरी समस्या का समाधान किया। धन्यवाद इरफ़ात और अज़मैन! शशि थरूर के tweet पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आई हैं। एक ने सुझाव दिया कि सांसद को लंदन ट्रिप से पहले अपने फोन में उबर इंस्टॉल कर लेना चाहिए था। थरूर के tweet को हजारों लोगों ने लाइक किया और सैकड़ों ने रिप्लाई किया।

pic.twitter.com/ujYDHyzE1X

इससे पहले थरूर का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था
यह मामला अप्रैल का है, जब संसद का सत्र चल रहा था। शशि थरूर और एनसीपी चीफ शरद पवार की बेटी व सांसद सुप्रिया सुले का संसद का वीडियो क्लिप शेयर करके खूब मीम बनाए गए थे। क्लिप में नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला संसद में बोल रहे थे और उनके पीछे बैठीं सुप्रिया सुले और तीसरे डेस्क से शशि थरूर कुछ बातें कर रहे थे। हालांकि इस क्लिप में मूल ध्वनि को हटाकर शेयर किया जा गया था। इसमें फिल्म 'पुष्पा' के गाने 'श्रीवल्ली' के अलावा दूसरे अन्य गानों का इस्तेमाल किया गया था। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर

यह भी पढ़ें
पैगंबर विवाद: आखिर क्यों नूपुर शर्मा का विरोध कर रहे लोगों को अपने देश से निकाल रहा कुवैत, सामने आ रही ये वजह
वर्ल्ड टूर पर है हमारा बजाज, दुल्हन से सजे 2000 मॉडल चेतक को देखकर अबू धाबी के लोग जैसे फिदा हो गए