सार

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली स्कोर्पियो में विस्फोटक के मामले में अब नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी जांच करेगी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, NIA फिर से केस दर्ज करने की प्रक्रिया में है। हालांकि, स्कोर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले में जांच महाराष्ट्र एटीएस पर ही रहेगी।

मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली स्कोर्पियो में विस्फोटक के मामले में अब नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी जांच करेगी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, NIA फिर से केस दर्ज करने की प्रक्रिया में है। हालांकि, स्कोर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले में जांच महाराष्ट्र एटीएस पर ही रहेगी।

25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर Antilia के पास एक संदिग्ध कार में विस्फोटक सामग्री मिली थी। एंटीलिया से 200 मीटर की दूरी पर SUV कार में जिलेटिन की 20 छडें मिली थीं। वहीं, स्कोर्पियो के मालिक और ठाणे के व्यापारी मनसुख हिरेन का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। 

ATS ने दर्ज की थी हत्या-साजिश की FIR
मनसुख हिरेन की मौत के मामले में रविवार को महाराष्ट्र एटीएस ने कथित आपराधिक साजिश, हत्या और सबूत नष्ट करने की एफआईआर दर्ज की है। एटीएस ने यह कदम मनसुख की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उठाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी बॉडी करीब 10 घंटे तक पानी में पड़ी रही। इतना ही नहीं उनके चेहरे और पीठ पर जख्मों के निशान मिले हैं। उनके पीठ पर दो और चेहरे और आंखों पर जख्म के निशान मिले हैं। 

 पुलिस बता रही आत्महत्या, परिवार ने कहा- हत्या
पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या करार दिया। जबकि परिवार इसे हत्या बता रही है। वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले में एटीएस से जांच कराने का फैसला किया है। वहीं,  मनसुख की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी रविवार को उनके परिवार को सौंप दी गई है।