सार

इजरायल और भारत के संबंध काफी मजबूत माने जाते हैं। इजरायल भारत को हमेशा अपना दोस्त मानता रहा है। इसी क्रम में रविवार को फ्रेंडशिप डे पर भारत में इजरायल दूतावास ने एक खास संदेश दिया।

नई दिल्ली. इजरायल और भारत के संबंध काफी मजबूत माने जाते हैं। दोनों देश एक दूसरे को हमेशा अपना दोस्त मानते रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को फ्रेंडशिप डे पर भारत में इजरायल दूतावास ने एक खास संदेश दिया। दूतावास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की तस्वीरों का स्टिल वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में ' ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' गाने की धुन भी बैकग्राउंड में है।

इजरायल दूतावास ने ट्वीट किया, 'हमारी मजबूत दोस्ती और लगातार बढ़ रही साझेदारी नई ऊंचाई तक पहुंचे। ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...।'


मोदी सरकार में इजरायल और भारत के बीच घनिष्ठता में काफी वृद्धि हुई है। नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत पर बधाई भी दी थी। नेतन्याहू ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा था, “मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी, आपको प्रभावशाली चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई! ये चुनावी नतीजे एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपके नेतृत्व को साबित करते हैं।  हम साथ मिलकर भारत और इजराइल के बीच घनिष्ठ मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे । बहुत बढ़िया, मेरे दोस्त।”