सार
जम्मू कश्मीर के पहलगाम के लेवार गांव में आतंकवादी समूह हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर आमिर खान के घर पर प्रशासन ने बुल्डोजर चलाया है। घर की दीवार को सरकारी जमीन पर बनाया गया था।
कश्मीर। जम्मू कश्मीर को आतंक के आग में झोंकने वालों को बुल्डोजर की कड़वी गोली का इलाज मिल रहा है। निर्दोष लोगों का खून बहाकर अपने लिए महल बनाने वालों के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। उनके घरों को बुल्डोजर चलाकर ढा दिया जा रहा है।
इसी क्रम में शनिवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अनंतनाग जिले के पहलगाम के लेवार गांव में आतंकवादी समूह हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर आमिर खान की एक मंजिला इमारत को ढहा दिया। सूत्रों के मुताबिक गुलाम नबी खान उर्फ आमिर खान हिज्बुल मुजाहिद्दीन का टॉप ऑपरेशनल कमांडर है। वह 90 के दशक की शुरुआत में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) चला गया था।
सरकारी जमीन पर बनाया था दीवार
जम्मू-कश्मीर प्रशासन की संयुक्त अभियान टीम ने अनंतनाग जिले के लेवार गांव में एक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में घर तोड़ने का अभियान चलाया। एक बुलडोजर ने आमिर खान की संपत्ति की परिसर की दीवार को ध्वस्त कर दिया। इसे अतिक्रमण कर सरकारी जमीन पर बनाया गया था। अधिकारियों ने कहा कि घाटी को आतंक मुक्त बनाने और सरकार में लोगों का विश्वास जगाने के लिए यह कदम उठाया गया है।
यह भी पढ़ें- टी शर्ट के सवाल पर राहुल गांधी बोले- अभी नहीं लग रही ठंड, लगेगी तो स्वेटर पहनना शुरू कर दूंगा
एनआईए ने सील किया था सैयद अली शाह गिलानी का घर
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 28 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति को लेकर बैठक किया था। उन्होंने घाटी में आतंकवादी पारिस्थितिकी तंत्र को विघटित करने की आवश्यकता पर बल दिया था। इससे पहले 24 दिसंबर को एसआईए ने दिवंगत कश्मीरी अलगाववादी और हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बरजुल्ला स्थित घर को सील कर दिया था। लंबी बीमारी के बाद 1 सितंबर 2021 को गिलानी का निधन हो गया था। वह जमात-ए-इस्लामी और मुस्लिम यूनाइटेड फ्रंट से जम्मू-कश्मीर विधानसभा के सदस्य थे। 1989 में भारत विरोधी उग्रवाद के फैलने पर वह अलगाववादी नेता बन गए थे।
यह भी पढ़ें- गुजरात: ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ा तो फॉर्च्यूनर कार से टकराई बस, 9 लोगों की मौत, 32 घायल