सार

जम्मू में आज गुलाम नबी आजाद की अध्यक्षता में कांग्रेस के नाराज नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस को लगता है कि जब 5 राज्यों में चुनाव हैं तो ये नेता चुनावी राज्यों में कांग्रेस को मजबूत करते।

नई दिल्ली. जम्मू में आज गुलाम नबी आजाद की अध्यक्षता में कांग्रेस के नाराज नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस को लगता है कि जब 5 राज्यों में चुनाव हैं तो ये नेता चुनावी राज्यों में कांग्रेस को मजबूत करते। उन्होंने कहा, 'पार्टी के सभी सदस्य सम्मानित व्यक्ति हैं। ये सभी कांग्रेस परिवार का अभिन्न हिस्सा हैं, जिनका हम आदर करते हैं।'

गुलाम नबी आजाद के कार्यकाल पर जताया गर्व

अभिषेक मनु सिंघवी ने गुलाम नबी आजाद के कार्यकाल पर गर्व जताया है और उन्होंने कहा, 'हमें और उन्हें गर्व है कि उन्होंने (गुलाम नबी आजाद) संसद में 7 टर्म बिताए हैं। सोनिया गांधी ने उन्हें जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री बनाया। कभी मंत्री रहे कभी महासचिव। जिन लोगों ने आजाद के 'इस्तेमाल' का सवाल उठाया है, उन्हें शायद इस इतिहास की जानकारी नहीं है।'

गुलाम नबी आजाद से लेकर हार्दिक पटेल तक में फैले असंतोष पर सिंघवी ने कहा कि बीते कुछ सालों में कांग्रेस सत्ता से बाहर गई है। इसे कांग्रेस की कमजोरी कहा जा सकता है, लेकिन वो नहीं जो आप कह रहे हैं।

गुलाम नबी आजाद ने कही ये बात 

राज्यसभा के कार्यकाल से सेवामुक्त होने के बाद पहली बार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद शुक्रवार को जम्मू पहुंचे थे। वहीं, शनिवार को जम्मू संभाग के सैनिक कॉलोनी स्थित सैनिक फार्म में शांति सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसमें गुलाम नबी ने कहा कि 'जम्मू हो या कश्मीर और या फिर लद्दाख और या फिर लद्दाख हम सभी धर्मों, लोगों और जातियों का एक ही तरह से सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि यही हमारी ताकत है और इसे हमेशा ऐसे ही जारी रखा जाएगा।'