नेशनल टेस्ट एजेंसी (NSA) ने 21 अगस्त को घोषणा की है कि जेईई मेंस और नीट की परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। जेईई मेंस परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच जबकि नीट की परीक्षा 13 सितंबर को कराई जाएगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और इसे स्थगित करने की मांग कर रहे हैं।

नई दिल्ली. नेशनल टेस्ट एजेंसी (NSA) ने 21 अगस्त को घोषणा की है कि जेईई मेंस और नीट की परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। जेईई मेंस परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच जबकि नीट की परीक्षा 13 सितंबर को कराई जाएगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और इसे स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। राहुल गांधी और सचिन पायलट ने ट्विटर पर परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की और कहा कि स्टूडेंट्स की आवाज सरकार को सुननी चाहिए।

Scroll to load tweet…

रविवार को ट्वीट कर जताया विरोध

नीट और जेईई की परीक्षाओं को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'आज हमारे लाखों छात्र सरकार से कुछ कह रहे हैं। NEET, JEE परीक्षा के बारे में उनकी बात सुनी जानी चाहिए और सरकार को एक सार्थक हल निकालना चाहिए।' वहीं, सचिन पायलट ने लिखा, 'NEET, JEE परीक्षा से जुड़े लाखों छात्र पिछले कई दिन से अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे है। ये देश का भविष्य है। इनकी आवाज अनसुनी नहीं की जा सकती। सरकार को #StudentsKeMannKiBaat सुनकर एक सामंजस्यपूर्ण नतीजे पर पहुंचना चाहिए।'

Scroll to load tweet…

सितंबर में आयोजित की जाएगी परीक्षा

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए कई स्टूडेंट्स और पैरेंट्स भी एंट्रेंस एग्जाम स्थगित करने की लगातार मांग कर रहे हैं। वहीं, परीक्षा को लेकर बनी अनिश्चितता को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने हाल ही में जानकारी दी कि ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन 1 सितंबर से 6 सितंबर और नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET- UG) 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

मनीष सिसोदिया ने की परीक्षा रद्द करने की मांग

इससे पहले दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से कोरोना की स्थिति के मद्देनजर जेईई और नीट की प्रवेश परीक्षा रद्द करने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि इस साल को एक वैकल्पिक प्रवेश पद्धति के तौर पर उपयोग किया जाना चाहिए। वहीं, सुप्रीम कोर्ट पहले ही जेईई और नीट परीक्षाओं को स्थगित करने वाली याचिका को खारिज कर चुका है।