सार
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद के लिए अरुण कुमार मिश्र का नाम देश के हाईलेवल पैनल ने तय किया है। इस पैनल में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और राज्यसभा के नेताप्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल रहे।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस अरुण कुमार मिश्र को बनाया गया है। जस्टिस मिश्र आज बुधवार को कार्यभार संभालेंगे।
सबसे कम उम्र के बार कौंसिल के अध्यक्ष रहे हैं जस्टिस मिश्र
जस्टिस अरुण कुमार मिश्र ने 1978 में वकालत के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। वह बार कौंसिल आॅफ इंडिया के सबसे कम उम्र का अध्यक्ष वर्ष 1998-99 में चुने गए थे। वह राजस्थान हाईकोर्ट और कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी रहे चुके हैं। 7 जुलाई 2014 को उनका प्रमोशन सुप्रीम कोर्ट में हो गया।
इस कमेटी ने किया एनएचआसी अध्यक्ष के लिए नामित
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद के लिए अरुण कुमार मिश्र का नाम देश के हाईलेवल पैनल ने तय किया है। इस पैनल में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और राज्यसभा के नेताप्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल रहे।
सुप्रीम कोर्ट ने चेयरमैन के चुनाव में देरी पर लगाई थी फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिन पूर्व ही सरकार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष चयन सहित विभिन्न आयोगों और ट्रिब्यूनल्स के सदस्यों/अध्यक्षों के चयन में देरी पर फटकार लगाई थी।