सार
कंगना रनौत लगातार महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साध रही हैं। उन्होंने सोमवार को मुंबई से निकलने के बाद एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, महाराष्ट्र के सीएम की मूल समस्या यह है कि मैंने फिल्म माफिया, सुशांत के हत्यारों और उसके ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया, जो उसके प्यारे बेटे आदित्य ठाकरे के साथ हैं। यह मेरा बड़ा अपराध है, इसलिए अब वे मुझे ठीक करना चाहते हैं।
मुंबई/नई दिल्ली. कंगना रनौत लगातार महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साध रही हैं। उन्होंने सोमवार को मुंबई से निकलने के बाद एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, महाराष्ट्र के सीएम की मूल समस्या यह है कि मैंने फिल्म माफिया, सुशांत के हत्यारों और उसके ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया, जो उसके प्यारे बेटे आदित्य ठाकरे के साथ हैं। यह मेरा बड़ा अपराध है, इसलिए अब वे मुझे ठीक करना चाहते हैं। ठीक है, देखते हैं कि कौन मुझे फिक्स करता है।
मुंबई से मनाली लौटी कंगना
शिवसेना से विवाद के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत सोमवार को मुंबई से निकल गई। वे हिमाचल प्रदेश के मनाली जाएंगी। मुंबई छोड़ने के दौरान कंगना ने ट्वीट किया, भारी मन से मुंबई छोड़ रही हूं। जिस तरह से मैं इन दिनों लगातार आतंकित थी और मेरे काम की जगह के बाद मेरे घर को तोड़ने की कोशिश में लगातार हमले किए गए। 4 दिन के लिए कंगना मुंबई आई थीं।
'सोनिया ने आजाद कश्मीर के नारे लगवाए'
कंगना ने लिखा, दिल्ली के दिल को चीर के वहां इस साल खून बहा है, सोनिया सेना ने मुंबई में आजाद कश्मीर के नारे लगवाए। आज आजादी की कीमत सिर्फ आवाज है। मुझे अपनी आवाज दो, नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब आजादी की कीमत सिर्फ और सिर्फ खून होगी।
'इस बार मैं बच गई'
कंगना ने ट्वीट किया, चंडीगढ़ मे उतरते ही मेरी सिक्यरिटी नाम मात्र रह गयी है, लोग खुशी से बधाई दे रेही हैं, लगता है इस बार मैं बच गई, एक दिन था जब मुंबई में मां के आंचल की शीतलता महसूस होती थी आज वो दिन है जब जान बची तो लाखों पाए, शिव सेना से सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला।
'रक्षक ही भक्षक होने का एलान कर रहे हैं'
कंगना ने लिखा, जब रक्षक ही भक्षक होने का एलान कर रहे हैं धड़ियाल बन लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं। मुझे कमजोर समझ कर बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं! एक महिला को डरा कर उसे नीचा दिखाकर, अपनी इमेज को धूल कर रहे हैं!!