सार
कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था पर छाई मंदी के इस दौर में रिलायंस इंडस्ट्रीज की जियो में एक और बड़ा निवेश हुई है। अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी केकेआर जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड की 2.32% हिस्सेदारी खरीदेगी।
नई दिल्ली. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था पर छाई मंदी के इस दौर में रिलायंस इंडस्ट्रीज की जियो में एक और बड़ा निवेश हुई है। अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी केकेआर जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड की 2.32% हिस्सेदारी खरीदेगी। केकेआर इसके लिए कंपनी में 11,367 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
जियो प्लेफॉर्म्स ने शुक्रवार को इस डील की जानकारी दी। कंपनी के मुताबिक, केकेआर का एशिया की किसी भी कंपनी में यह सबसे बड़ा निवेश है।
जियो की इक्विटी-एंटरप्राइज वैल्यू बढ़ी
इस निवेश के बाद जियो की इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ रु और एंटरप्राइज वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई है।
एक महीने के भीतर जियो में 5वां निवेश
जियो में एक महीने में यह पांचवां निवेश है। इस हिस्सेदारी से जियो में निवेश 78,562 करोड़ रुपए हो गया है।
इन कंपनियों ने किया निवेश
- जनरल अटलांटिक ने रिलायंस जियो में 6,598.38 करोड़ रुपए का निवेश किया। कंपनी की 1.34% हिस्सेदारी खरीदी।
- विस्टा इक्विटी पार्टनर्स ने जियो में 11,367 करोड़ रुपए का निवेश कर 2.32% हिस्सेदारी खरीदी।
- इससे पहले 4 मई 2020 को सिल्वर लेक में 5655.75 रुपए का निवेश किया। इससे कंपनी 1.15% हिस्सेदारी खरीदी।
- 22 अप्रैल को फेसबुक ने 43,574 करोड़ रु का निवेश कर 9.99% हिस्सेदारी खरीदी।