सार

शनिवार को जिला प्रशासन ने सभी शैक्षणिक संस्थानों ट्यूशन सेंटर्स, मदरसा, आंगनबाड़ी, कोचिंग सेंटर्स, स्कूल, कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है।

Nipah Virus High Alert: केरल के कोझिकोड में सारे स्कूल कालेज और सभी प्रकार के शैक्षणिक संस्थानों को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है। निपाह वायरस के खतरनाक प्रसार को देखते हुए जिला कलक्टर ने यह कदम उठाया है। जिले में निपाह वायरस के आधा दर्जन मामले सामने आ चुके हैं जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है।

सभी शैक्षणिक संस्थान हुए बंद

शनिवार को जिला प्रशासन ने सभी शैक्षणिक संस्थानों ट्यूशन सेंटर्स, मदरसा, आंगनबाड़ी, कोचिंग सेंटर्स, स्कूल, कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है। यह एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स अगले आदेश तक बंद रहेंगे। हालांकि, ऑनलाइन क्लास की अनुमति दी गई है। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पब्लिक एग्जामिनेशन्स के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

हाईरिस्क केसों के रिजल्ट आए, सभी नेगेटिव

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने शनिवार को वायरस का अपडेट किया। उन्होंने बताया कि हाईरिस्क केसों का परिणाम सामने आ गया है। सभी मामले नेगेटिव आए हैं। वर्तमान में 21 हाई रिस्क मरीजों को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज हास्पिटल के आईसोलेशन में रखा गया है। जबकि दो को प्राइवेट हास्पिटल में आईसोलेट किया गया है। निपाह वायरस से मरने वाले दो लोगों के संपर्क में आए 15 लोगों को हाईरिस्क लिस्ट में रखा गया है। इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। संक्रमितों के कांटैक्ट में आए करीब साढ़े नौ सौ लोगों में सवा दो सौ को भी हाई रिस्क कैटेगरी में रखा गया है। इस कांटैक्ट लिस्ट में 287 स्वास्थ्यकर्मी भी हैं।

कर्नाटक के चार जिलों में भी अलर्ट

केरल में निपाह वायरस को देखते हुए कर्नाटक के भी कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। कर्नाटक सरकार ने कोडागु, दक्षिण कन्नड़, चामराजनगर और मैसूर में अलर्ट जारी किया है। ये जिले केरल बार्डर से सटे हुए हैं। पढ़िए पूरी खबर…

बांग्लादेश से आए अमरूद और सुपारी में निपाह वायरस की पुष्टि

जांच में पता चला कि बांग्लादेश का ही वेरिएंट ही यहां राज्य में पहुंचा है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने बताया कि निपाह वायरस का यह वेरिएंट बांग्लादेशी है। यह इंसानों से इंसानों में फैलता है और इसका डेथ रेट अधिक है लेकिन यह संक्रामक कम है। पढ़िए निपाह वायरस अपडेट्स