सार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लद्दाख में भारत चीन विवाद को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला साथा है। राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी वास्तव में सरेंडर Surender) मोदी है। कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लद्दाख में भारत चीन विवाद को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला साथा है। राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी वास्तव में सरेंडर) मोदी है। लेकिन उन्होंने सरेंडर की जगह Surender लिख दिया। इसके बाद वे सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
राहुल ने रविवार को एक खबर ट्वीट करते हुए लिखा, नरेंद्र मोदी वास्तव में सरेंडर मोदी हैं।
गलवान में शहीद हु्ए थे 20 जवान
15 जून को लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन के जवानों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस दौरान भारत के 20 जवान शहीद हुए थे। वहीं, इस दौरान चीन के 43 सैनिकों के हताहत होने की खबर है। हालांकि, चीन ने अभी तक इसे स्वीकार नहीं किया है।
कोई हमारी सीमा में नहीं घुसा-पीएम मोदी
गलवान हिंसा के बाद विवाद को लेकर पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा था, कोई भी हमारी सीमा में घुसा नहीं है। ना ही हमारी किसी पोस्ट पर किसी का कब्जा है। भारत की ओर आज कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता। पीएम मोदी के इस बयान पर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है।
राहुल ने साधा था निशाना
राहुल ने इस बयान को लेकर कहा था कि पीएम मोदी ने चीन की आक्रमकता के सामने सरेंडर कर दिया है।
अगर चीन की सीमा थी
1- तो हमारे जवान क्यों मारे गए?
2- वे कहां मारे गए?