सार
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा एक इवेंट में 23 सितंबर को शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे थे। जहां पर उन्हें बिना मास्क के देख मीडिया ने घेर लिया और सवाल पर सवाल दाग दिए। ऐसे में मास्क ना पहनने के सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'मैं मास्क नहीं पहनता हूं।'
भोपाल. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बिना मास्क एक इवेंट में 23 सितंबर को शामिल होने इंदौर पहुंचे थे। मास्क ना पहनने पर मीडिया ने सवाल किया तो मिश्रा ने कहा, 'मैं मास्क नहीं पहनता। यही कार्यक्रम नहीं बल्कि मैं किसी भी कार्यक्रम में मास्क नहीं पहनता।'
गृहमंत्री ने मास्क ना पहनने पर मानी अपनी गलती
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मास्क ना पहनने पर अपनी गलती को स्वीकार किया और कहा, 'मास्क ना पहनने वाला मेरा बयान कानून का उल्लंघन करता है। मेरे कहने का मतलब पीएम मोदी की भावनाओं के अनुरूप नहीं था। मैं अपनी गलती को स्वीकार करता हूं और मुझे इस पर खेद है। मैं आगे से मास्क पहनूंगा और मैं लोगों से बी अनुरोध करता हूं कि वो सब भी मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें।'
मध्यप्रदेश में हर दिन बड़ रहे कोरोना पॉजिटिव केस
अगर, मध्यप्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या पर नजर डाले तो 23 सितंबर तक राज्य में 1.11 लाख पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। वहीं, 86,030 लोग ठीक हो चुके हैं और 2035 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं।
Madhya Pradesh में Lockdown को लेकर क्या बोले Home Minister Narottam Mishra
"