सार

देश में महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में प्रतिदिन कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटों में जो नये मामले सामने आए हैं, उनमें 86 प्रतिशत सिर्फ इन्हीं राज्यों से हैं। पिछले 24 घंटों में 18,599 नये मामले दर्ज किये गए हैं।

नई दिल्ली. देश में महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में प्रतिदिन कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटों में जो नये मामले सामने आए हैं, उनमें 86 प्रतिशत सिर्फ इन्हीं राज्यों से हैं। पिछले 24 घंटों में 18,599 नये मामले दर्ज किये गए हैं।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस
महाराष्‍ट्र में दैनिक आधार पर सबसे अधिक 11,141 नये मामले दर्ज किये गये हैं और इसके बाद केरल में 2,100 तथा पंजाब में 1,043 नये मामले दर्ज हुए। हाल ही में केन्‍द्र सरकार ने महाराष्‍ट्र और पंजाब में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए जन स्‍वास्‍थ्‍य टीमों को इन राज्‍यों में भेजा है।

8 राज्यों में केस बढ़ रहे हैं
8 राज्‍यों में दैनिक आधार पर कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। भारत में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 1,88,747 हैं और भारत में इस समय सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 1.68 प्रतिशत है।

22 करोड़ से ज्यादा टेस्ट
देश में अब तक किये गए कोरोना जांच परीक्षणों की कुल संख्‍या 22 करोड़ से अधिक हो गई है।  देश में 3,76,633 सत्रों के जरिये 2.09 करोड़ (2,09,89,010) वैक्‍सीन के डोज लोगों को दिए जा चुके हैं। 

24 घंटों में कोरोना से 97 मौत
पिछले 24 घंटों में कोविड से 97 लोगों की मौत हुईं है। 87.63 प्रतिशत मौत के नए मामले सात राज्यों से संबंधित हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 38 मरीजों की मौत हुईं। इसके बाद पंजाब में कल 17 और केरल में 13 लोगों की मौत हुई है

18 राज्यों में कोई मौत नहीं
18 राज्यों में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से किसी भी व्यक्ति की मौत की सूचना नहीं मिली है। इन राज्यों में अंडमान निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम, चंडीगढ़, दमण और दीव, दादरा और नागर हवेली, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, ओडिशा, पुदुचेरी, राजस्थान,सिक्किम और त्रिपुरा शामिल हैं।