सार

ये है गुवाहाटी का वो 5 स्टार होटल रेडिसन ब्लू(Radisson Blu hotel) जहां से शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde) बाकी विधायकों के साथ बैठकर 'राजनीतिक चालें' चल रहे हैं। क्या आपको बता दें कि यहां बागी MLAs के लिए 70 कमरे बुक कराए गए हैं, जिनका एक हफ्ते का खर्चा करीब 56 लाख रुपए आता है। पढ़िए कुछ अन्य रोचक जानकारियां...

गुवाहाटी. असम इस समय दो कारणों से मीडिया और सोशल मीडिया की चर्चा में है। पहला-यहां भीषण बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई हुई है। दूसरा-यहीं पर महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक युद्ध (Maharashtra MVA Crisis) की बिसातें बिछी हुई हैं। ये है गुवाहाटी का वो 5 स्टार होटल रेडिसन ब्लू(Radisson Blu hotel) जहां से शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde) बाकी विधायकों के साथ बैठकर 'राजनीतिक चालें' चल रहे हैं। आपको बता दें कि यहां बागी MLAs के लिए 70 कमरे बुक कराए गए हैं, जिनका एक हफ्ते का खर्चा करीब 56 लाख रुपए आता है। यानी फूड और अन्य सभी सर्विस को जोड़कर हर दिन करीब 8 लाख रुपए खर्च हो रहे हैं। लेकिन सबकुछ बड़े तरीके से मैनेज हो रहा है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बाढ़ग्रस्त इलाकों के साथ-साथ इस राजनीति घटनाक्रम पर बराबर नजर रखे हुए हैं।

7 दिनों में सबकुछ उलट-पलट हो जाने की उम्मीद
एकनाथ शिंदे एंड टीम के लिए होटल रेडिसन ब्लू(Radisson Blu hotel) में 7 दिनों के लिए 70 कमरे बुक किए गए हैं। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बागी विधायक बुधवार(22 जून) को यहां पहुंचे थे। इससे पहले बागियों ने भाजपा शासित प्रदेश ही गुजरात के सूरत के एक होटल में डेरा(20 जून) जमाया था। यानी एकनाथ शिंदे को आभास है कि हफ्तेभर में राजनीति गोटियां बदल जाएंगी। यानी एक-दो दिन में महाराष्ट्र की राजनीति के पांसे पलट सकते हैं।

होटल में 196 कमरे हैं, लेकिन नई बुकिंग बंद है
होटल रेडिसन ब्लू में 196 कमरे हैं। विधायकों और उनकी टीमों के लिए बुक किए गए 70 कमरों को छोड़ दें तो होटल मैनेजमेंट फिलहाल नई बुकिंग कर रहा है। जो पहले से ही कॉरपोरेट बुकिंग हैं, वे ही लोग यहां आ-जा सकेंगे। जो लोग होटल में रुके हैं, उनके लिए रेस्तरां खुला है, बाकी बैंकेट(banquet) बंद है।

बता दें कि एकनाथ शिंदे की मांग पर शिवसेना ने कहा कि वह शरद पवार की राकांपा और कांग्रेस के साथ महाराष्ट्र सत्तारूढ़ गठबंधन से बाहर निकलने पर विचार करेगी, लेकिन तभी जब बागी लौट आएंगे। साथ ही संजय राउत ने एकनाथ शिंदे को चेतावनी भी दे डाली-एकनाथ शिंदे गुट जो हमें चुनौती दे रहा है, उसे यह महसूस करना चाहिए कि शिवसेना के कार्यकर्ता अभी सड़कों पर नहीं उतरे हैं। इस तरह की लड़ाई या तो कानून के जरिए लड़ी जाती है या सड़कों पर। जरूरत पड़ी तो हमारे कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे।

यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र में BJP ने सरकार बनाने की शुरू की तैयारी, बागी शिवसेना गुट के केंद्र व राज्य में बनेंगे 15 मंत्री
जाकिया जाफरी की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज,दी थी गुजरात दंगों में नरेंद्र मोदी को मिली क्लीन चिट को चुनौती