सार

 महाराष्ट्र में 8 महीने बाद सोमवार से सभी धर्मस्थल खुलेंगे। महाराष्‍ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को ऐलान किया। उन्होंने कहा, सरकार राज्य में स्कूलों को खोलने पर विचार कर रही है। दरअसल, महाराष्ट्र में धार्मिकस्थल खोलने को लेकर तमाम राजनीतिक विरोध हुआ था।

मुंबई. महाराष्ट्र में 8 महीने बाद सोमवार से सभी धर्मस्थल खुलेंगे। महाराष्‍ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को ऐलान किया। उन्होंने कहा, सरकार राज्य में स्कूलों को खोलने पर विचार कर रही है। दरअसल, महाराष्ट्र में धार्मिकस्थल खोलने को लेकर तमाम राजनीतिक विरोध हुआ था। इस मामले में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और उद्धव सरकार आमने सामने आ गई थी। 

उद्धव ठाकरे ने कहा, हम सभी एहतियाती कदम उठाते हुए दिवाली बाद स्‍कूल फिर से खोलेन पर विचार कर रहे हैं। सोमवार से सभी धार्मिक स्थल खोले जाएंगे। वहीं, उन्होंने कहा,  प्रदूषण से कोरोना का असर बढ़ सकता है। ऐसे में उन्होंने लोगों से पटाखे और अतिशबाजी चलाने की जगह मिट्टी के दीये जलाने की अपील की। उन्होंने कहा, हमें सावधानी बरतनी होगी, जिससे लॉकडाउन की नौबत ना आए। 
 
बिना मास्क के घूमने पर 400 लोगों को संक्रमित कर सकता है एक शख्स
उद्धव ने सभी से सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा, भीड़ में बिना मास्क के घूमने वाला संक्रमित शख्स 400 लोगों को संक्रमित कर सकता है। इससे पहले ठाकरे ने शनिवार को वेबिनार में कहा, दिवाली के बाद अगले कुछ दिन तक और सतर्क रहने की आवश्यकता है।
 
अभिभावकों से की अपील
उद्धव ठाकरे ने छात्रों के अभिभावकों से भी अपील की। उन्होंने कहा, अगर उनके बच्चे की तबीयत खराब है या फिर परिवार में किसी सदस्य की तबीयत खराब है, तो वे अपने बच्चों को स्कूल में नहीं भेजें। वहीं, इस मौके पर शिक्षा मंत्री गायकवाड ने कहा कि स्कूल शुरू होने से पहले सभी शिक्षकों की आरटीपीसीआर की जांच 17 से 22 नवंबर के दैरान स्थानीय प्रशासन के माध्यम से की जाएगी।