सार

भारतीय सीमा सुरक्षा बलों (BSF)ने सोमवार रात मिजोरम (Mizoram)के मामित जिले में गुप्त सूचना के आधार पर  में तीन उग्रवादियों को कई हथियारों के साथ धर दबोचा। बीएसएफ के जवानों ने इन उग्रवादियों के पास से 28 एके 47 राइफलें, 1 एके 74 राइफल, 1 अमेरिकन शूटिंग गन, 28 मैगजीन और करीब 7800 कारतूस बरामद किये हैं। इन्होंने हथियारों की ये बड़ी खेप एक जीप की सीट में छुपाकर रखी थी। बीएसएफ द्वारा ये नॉर्थ ईस्ट में हाल के वर्षों में पकड़ी गई हथियारों की सबसे बड़ी खेप है। बीएसएफ के अधिकारियों को ये सूचना मिली थी कि म्यांमार से हथियारों का बड़ा जखीरा भारत लाया गया है जिसका इस्तेमाल मिजोरम सहित नॉर्थ ईस्ट के कई इलाकों में हिंसक गतिविधियों के लिए किया जा सकता है। इसी सूचना के आधार पर बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। 

नई दिल्ली. भारतीय सीमा सुरक्षा बलों (BSF)ने सोमवार रात मिजोरम (Mizoram)के मामित जिले में गुप्त सूचना के आधार पर  में तीन उग्रवादियों को कई हथियारों के साथ धर दबोचा। बीएसएफ के जवानों ने इन उग्रवादियों के पास से 28 एके 47 राइफलें, 1 एके 74 राइफल, 1 अमेरिकन शूटिंग गन, 28 मैगजीन और करीब 7800 कारतूस बरामद किये हैं। इन्होंने हथियारों की ये बड़ी खेप एक जीप की सीट में छुपाकर रखी थी। बीएसएफ द्वारा ये नॉर्थ ईस्ट में हाल के वर्षों में पकड़ी गई हथियारों की सबसे बड़ी खेप है। बीएसएफ के अधिकारियों को ये सूचना मिली थी कि म्यांमार से हथियारों का बड़ा जखीरा भारत लाया गया है जिसका इस्तेमाल मिजोरम सहित नॉर्थ ईस्ट के कई इलाकों में हिंसक गतिविधियों के लिए किया जा सकता है। इसी सूचना के आधार पर बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। 

बीएसएफ ने उग्रवादियों को पकड़ने के साथ ही जीप की छानबीन की तो सीट के नीचे एक बॉक्स दिखाई पड़ा, जिसमें एक-दो नहीं बल्कि काफी मात्रा में हथियार मिले हैं। आम तौर पर एके- 47 सीरीज के हथियारों का इस्तेमाल दुनिया भर में आतंकी गतिविधियों के लिए किया जाता है। जो शूटिंग गन बरामद की गई वो भी अमेरिका में निर्मित मिली है।

बीएसएफ ने नकदी भी की बरामद
बीएसएफ ने कार्रवाई में उग्रवादियों के पास से हथियारों की इस बड़ी खेप के साथ ही नकदी भी बरामद की है। एजवाल सेक्टर के अंदर आने वाले फुलडेन इलाके में बीएसएफ की 90वीं बटालियन तैनात है। फिलहाल उग्रवादियों को पकड़ने के बाद उन्हें स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। पकड़े गए तीनों उग्रवादी नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) नामक उग्रवादी संगठन से जुड़े हुए हैं। हथियारों की इतनी बड़ी मात्रा में खेप पकड़ने के बाद सीमा पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के सहारे लगातार चौकसी बढ़ाई जा रही है।