सार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्ष को एकजुट करने इस समय दिल्ली के दौरे पर हैं। यहां वे विपक्ष के दिग्गज नेताओं से मुलाकात करके 2024 में आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के खिलाफ विरोधी खेमे को एकसूत्र में पिरोने की कोशिश कर रही हैं।
नई दिल्ली. भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में जुटीं ममता बनर्जी इस समय दिल्ली के दौरे पर हैं। वे विपक्ष के हर बड़े नेता; चाहे वो सेनिया गांधी हों, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल, कमलनाथ या अन्य, सबसे मुलाकात करके भाजपा के खिलाफ आगे आने का आह्वान कर रही हैं।
ममता बनर्जी ने मीडिया से कहा
ममता बनर्जी ने पेगासस जासूसी मामले में केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि न सिर्फ उनका फोन हैक किया गया, बल्कि अभिषेक और पीके(प्रशांत किशोर) का भी फोन हैक किया गया था। ममता ने कहा कि अभी कोई फ्रीडम और प्रेस नहीं बची है।
इमरजेंसी जैसे हालात
ममता बनर्जी ने पूरे देश में खेला होबे का नारा बुलंद करते हुए कहा कि इस समय इमरजेंसी जैसे हालात हैं। उन्होंने कुछ लोगों को त्रिपुरा भेजा था, लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। ममता ने कहा कि पेगासस एक खतरनाक वायरस है, जिसने देश की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है। संसद में कोई काम नहीं हो रहा है और विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। ममता ने कहा कि उनके सभी विपक्षी नेताओं से अच्छे संबंध हैं। अब खेला होबे की गूंज पूरे देश में सुनी जाएगी।
कोई भी लीड कर सकता है
ममता ने स्पष्ट किया कि भाजपा के खिलाफ एकजुट होने वालों को कोई भी लीड कर सकता है। उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। वे अपना ओपिनियन किसी पर नहीं थोपेंगी। ममता ने अगले साल कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का भी जिक्र किया।
चुनाव जीतने के बाद पहला दौरा
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने के बाद ममता बनर्जी का यह पहला दिल्ली दौरा है। माना जा रहा है कि ममता बनर्जी 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने में लगी हैं।
मंगलवार को मोदी से मिली थीं
ममता बनर्जी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली थीं। हालांकि यह मीटिंग प्रोटोकॉल का हिस्सा थी। मुख्यमंत्री बनने के बाद उनका पीएम से मिलना प्रोटोकॉल का हिस्सा था। मोदी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन के मुद़्दे पर बात की है। मैंने प्रधानमंत्री से बंगाल को दी जाने वाली वैक्सीन की संख्या बढ़ाने के लिए कहा. हमें आबादी के हिसाब से वैक्सीन मिले।
राज्य का नाम बदलने पर भी चर्चा
ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री से राज्य का नाम बदलने पर भी चर्चा की थी। मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं दो साल बाद दिल्ली आई हूं। चुनाव के बाद भेंट करना ही पड़ता है इसलिए प्रधानमंत्री से मिलने गई थी। यह संविधान के मुताबिक प्रोटोकॉल है। मैंने इसका पालन किया है। ममता ने कहा कि पीएम मोदी पेगासस जासूसी कांड में ऑल पार्टी मीटिंग बुलाएं और यह मामला सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निपटना चाहिए।
सोमवार को दिल्ली पहुंची थीं ममता बनर्जी
सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली पहुंची थी। दिल्ली आने के पहले वह कैबिनेट मीटिंग में पेगासस कांड पर दो पूर्व न्यायाधीशों की देखरेख में जांच आयोग का गठन कर दिया था। बंगाल देश का पहला राज्य रहा जिसने पेगासस जासूसी कांड की जांच के लिए आयोग का गठन किया हो। ममता बनर्जी दो साल बाद दिल्ली आई हैं। उनके आने के पहले टीएमसी ने उनको संसदीय दल का नेता भी बना दिया। पांच दिन की यात्रा पर दिल्ली पहुंची ममता बनर्जी ने यहां पहुंचने पर सबसे पहले सीनियर जर्नलिस्ट विनीत नारायण से मुलाकात की है। विनीत नारायण जैन हवाला कांड पर एक किताब लिख चुके हैं और वर्तमान में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ तक जैन हवाला की आंच पहुंच चुकी है।
यह भी पढ़ें
प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने की मोदी से मुलाकात, कहा- पेगासस जासूसी कांड पर पीएम बुलाएं मीटिंग
राज्य की बागडोर संभालने से पहले भगवान मारुति की शरण में पहुंचे कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई