भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपनी मांग पर कायम नहीं रहने का आरोप लगाया है। मालवीय ने लिखा कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में ममता बनर्जी ने वैक्सीन खरीदारी के लिए स्वायत्ता देने की मांग की थी। जब केंद्र सरकार ने वैक्सीन खरीदारी के अधिकार को राज्यों को दे दिया गया है तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ते हुए केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही हैं। 

नई दिल्ली। राज्यों को वैक्सीन खरीदने की केंद्र सरकार की छूट के बाद अधिकतर राज्यों ने समय से वैक्सीन की उपलब्धता और कीमतों को लेकर चिंता जताई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से वैक्सीन के ग्लोबल टेंडर की अपील की है। सीएम ममता बनर्जी के यू-टर्न पर भाजपा ने कहा है कि आप पहले राज्यों को खरीदारी में छूट चाहती थीं, जब केंद्र सरकार ने अनुमति दे दी तो अब कह रही केंद्र यह काम काम करे। 

भाजपा नेता ने सीएम ममता बनर्जी के यू-टर्न पर घेरा

बीजेपी पश्चिम बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट कर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपनी मांग पर कायम नहीं रहने का आरोप लगाया है। मालवीय ने लिखा कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में ममता बनर्जी ने वैक्सीन खरीदारी के लिए स्वायत्ता देने की मांग की थी। जब केंद्र सरकार ने वैक्सीन खरीदारी के अधिकार को राज्यों को दे दिया गया है तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ते हुए केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही हैं। 

Scroll to load tweet…

तेजी से वैक्सीन इम्पोर्ट करने के लिए ममता बनर्जी ने लिखी चिट्ठी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश में कोविड के हालात पर चिंता जताते हुए वैक्सीन खरीदी के लिए केंद्र सरकार से आयात में तेजी लाने की अपील की थी। ममता बनर्जी ने लिखे पत्र में यह बताया था कि पश्चिम बंगाल में दस करोड़ वैक्सीन समेत पूरे भारत में 140 करोड़ वैक्सीन की आवश्यकता है। लेकिन बेहद कम वैक्सीनेशन देश में हो सका है। सबकी राय है कि इस महामारी में वैक्सीनेशन ही सबसे अधिक प्रभावकारी है। ऐसे में अधिक से अधिक वैक्सीन के लिए केंद्र सरकार को आयात में तेजी लानी चाहिए ताकि राज्यों में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन हो सके। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की थी कि विश्व के वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स को यहां फ्रेंचाइजी के लिए भी आमंत्रित करने की पहल की जाए। 

Scroll to load tweet…

24 फरवरी को पीएम को लिखे पत्र में राज्यों को खरीदी का अधिकार मांगा

पीएम को ममता बनर्जी ने 24 फरवरी को भी पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने मांग की थी कि राज्यों को वैक्सीन खरीदने के लिए अनुमति दी जाए। उन्होंने मांग की थी कि पश्चिम बंगाल सरकार ने निर्णय लिया है कि वह राज्य के लोगों के लिए वैक्सीन की खरीदारी करे। केंद्र सरकार हमारे राज्य को वैक्सीन खरीदने संबंधित आवश्यक अनुमति दे ताकि लोगों को फ्री में वैक्सीन लगवाया जा सके।