सार
महाराष्ट्र के ठाणे से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां संपत्ति के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है, मामले की जांच की जा रही है।
ठाणे. संपत्ति का विवाद किस तरह गहरा जाता है और लोग एक-दूसरे की हत्या करने तक से गुरेज नहीं करते हैं। ज्यादातर हत्याएं पारिवारिक होती हैं और परिवार के लोग ही संपत्ति विवाद में अपनों को मार डालते हैं। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के ठाणे से सामने आया है, जहां छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
ठाणे शहर के कपूरबावडी इलाके में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उसने अपनी पत्नी, बेटे और एक सहयोगी की मदद से अपने ही बड़े भाई की कथित तौर पर हत्या कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कपूरबावड़ी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की रात नंदकुमार ठाकुर (52) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। जिसके जांच की जा रही है।
क्यों की हत्या
पुलिस के अनुसार राजेश ठाकुर (47), उनकी पत्नी दीपा (43), बेटे निखिल (20) और एक अन्य व्यक्ति दिनेश तिवारी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। राजेश ठाकुर मृत नंदकुमार का छोटा भाई है। यह हत्या संपत्ति विवाद के कारण की गई है। पुलिस ने बताया कि नंदकुमार पर हुए हथौड़े से हमले के दौरान ठाकुर परिवार की एक महिला रिश्तेदार भी घायल हो गई। जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथौड़े और मिर्च पाउडर को मौके से बरामद कर लिया है। तीनों आरोपियों राजेश, दीपा और निखिल को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
अप्रैल में हुई थी एक हत्या
ठाणे के ही शील-दाईघर इलाके में संपत्ति विवाद को लेकर एक 25 वर्षीय शख्स की उसके तीन रिश्तेदारों ने कथित तौर पर हत्या करवा दी। वारदात के बाद उसके शव को कहीं दूर ले जाकर फेंकवा दिया गया था। मृतक की पहचान ठाणे के वाकन गांव निवासी मंगेश पाटिल के रूप में हुई थी, जो कि 12 अप्रैल से लापता था। उसके परिवारजनों ने इसके बाद उसकी कई स्थानों पर तालाश की लेकिन पता नहीं चला। तब पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी।
यह भी पढ़ें
जयपुर में लाखों की दारू पी गई पत्नी, जहर देकर विरोध कर रहे पति को रास्ते से हटाया