सार
देश के कई राज्यों में बादल छाए हुए हैं लेकिन बारिश नहीं हो रही है। यूपी-बिहार और मध्य प्रदेश में लोग अभी बारिश का इंतजार कर रहे हैं जबकि राजस्थान में झमाझम बारिश हो रही है।
IMD Alerts. भारतीय मौसम विभान ने कहा है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। यूपी में बादल छाए हुए हैं जबकि दिल्ली में हल्की-फुल्की बारिश हुई है। इसके साथ ही मुंबई में बारिश की वजह से इस सीजन की पहली मौत दर्ज की गई है। मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया है, फ्लाईओवर्स के नीचे पानी जमा हो गया है और ट्रैफिक में भी समस्या हुई है। वहीं राजस्थान में भी भारी बारिश जारी है।
महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश में बारिश का क्या हाल
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई ही नहीं ठाणे में भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है। बारिश की वजह से अंबेनाली घाट सड़क पर पहाड़ दरकने का खतरा बढ़ गया है। वहीं हिमाचल प्रदेश के शिमला में भारी बारिश हो रही है। आईएमडी के अनुसार बुधवार और गुरूवार को शिमला में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। महाराष्ट्र में 4 जुलाई तक बारिश से कोई भी राहत नहीं मिलने वाली है। मुंबई के मलाड में एक पेड़ गिरने के व्यक्ति की मौत हो गई है और यह सीजन की पहली मौत है। हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से करीब 50 सड़कें बंद हैं। कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति ठप कर दी गई है। दोनों राज्यों में अगले तीन से चार दिनों तक बारिश होगी।
असम में बाढ़- मध्य प्रदेश में ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित
पूर्वोत्तर के राज्य असम में बाढ़ की स्थिति में फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है और कई इलाके बाढ़ की वजह से संपर्क खो चुके हैं। गांव के गांव बाढ़ से घिरे हैं स्थानीय प्रशासन मदद पहुंचाने की कोशिशों में जुटा हुआ है। दूसरी तरह मध्य प्रदेश में भी बारिश की वजह से स्थिति खराब है। कई ट्रेनों की आवाजाही बारिश के कारण से बदल गई है। बारिश की वजह से ही नरसिंहपुर से करेली के बीच बालू रेवा नदी के पास रेलवे ट्रैक की मिट्टी बह गई। यहां पिछले 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है। यही वजह है कि हालात खराब हो चुके हैं।
हरियाणा और पंजाब की क्या है स्थिति
हरियाणा की बात करें तो यहां मॉनसून का असर साफ दिखाई देने लगा है। बुधवार यानी 28 जून को यहां झमाझम बारिश हुई है। पानीपत में कई जगहों पर जलभराव की समस्या देखने को मिली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक हरियाणा में भारी बारिश होगी। पंजाब के भी कई इलाकों में बारिश ने दस्तक दे दी है। पूरे पंजाब में मॉनसून पहुंच चुका है। गुरूवार और शुक्रवार को यहां 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवा चलेगी और बारिश होगी।
यूपी के 40 जिलों में बारिश की संभावना बढ़ी
उत्तर प्रदेश की बात करें तो मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश के 40 से अधिक शहरों और जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश होगी। आईएमडी ने इन इलाकों के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है। यूपी के ही प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र और वाराणसी जिलों में भी बादल छाए हैं और उम्मीद है कि गुरूवार, शुक्रवार को बारिश जरूर होगी।
यह भी पढ़ें
बड़ा हादसा: हाईटेंशन तार की चपेट में आई त्रिपुरा रथयात्रा, 7 की मौत- कई घायल, PM Modi ने जताया दुःख