सार

जम्मू कश्मीर के त्राल में बुधवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी ढेर कर दिए। तीनों आतंकी अंसार गजवा उल हिंद के बताए जा रहे हैं।

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के त्राल में बुधवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी ढेर कर दिए। तीनों आतंकी अंसार गजवा उल हिंद के बताए जा रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाबलों को पुलवामा के त्राल के डिवर गांव में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद आर्मी के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए हैं। 

मारे गए तीनों आतंकी स्थानीय
पुलिस ने बताया, आतंकियों की पहचान जंहीर रफीक वानी, राजा उमर मकबूल, उजैर अमीन भट्ट के तौर पर हुई है। तीनों आतंकी स्थानीय बताए जा रहे हैं। इन आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार भी मिले हैं। तीनों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं।