सार

मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने दूध के दाम में 6 रुपए प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि डेयरी किसानों से खरीदे गए दूध की कीमत में भी 4 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की जाती है। कीमतों में वृद्धि कल से लागू होगी। 
 

पुदुचेरी. मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने दूध के दाम में 6 रुपए प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि डेयरी किसानों से खरीदे गए दूध की कीमत में भी 4 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की जाती है। कीमतों में वृद्धि कल से लागू होगी। 

पांच साल से नहीं बढ़ाई कीमत : सीएम

- उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले पांच सालों से कीमतों में संशोधन नहीं किया है। कीमतें बढ़ाने के लिए किसानों और सहकारी दुग्ध आपूर्ति समितियों के सदस्यों से अनुरोध किया गया था।

- टोंड मिल्क का इश्यू प्राइस वर्तमान में 36 रुपए से बढ़कर 42 रुपए लीटर हो जाएगा, जबकि स्पेशल टोंड मिल्क का दाम 38 रुपए से बढ़कर 44 रुपए लीटर हो जाएगा और स्टैंडर्ड दूध की कीमत मौजूदा 42 रुपए के बजाय 48 रुपए होगी।