इंडियन नेवी ने शुक्रवार को एंटी शिप मिसाइल (AShM) लॉन्च की। शुक्रवार को नेवी ने बंगाल की खाड़ी में आईएनएस कोरा से एंटी शिप मिसाइल को दागा। मिसाइल ने सटीक निशाना लगाया और टारगेट को कुछ ही क्षण में नष्ट कर दिया। 

नई दिल्ली. इंडियन नेवी ने शुक्रवार को एंटी शिप मिसाइल (AShM) लॉन्च की। शुक्रवार को नेवी ने बंगाल की खाड़ी में आईएनएस कोरा से एंटी शिप मिसाइल को दागा। मिसाइल ने सटीक निशाना लगाया और टारगेट को कुछ ही क्षण में नष्ट कर दिया। 

भारतीय नेवी ने बयान जारी कर बताया, INS कोरा से दागी गई मिसाइल की सबसे अधिक रेंज का इस्तेमाल किया गया। इसका निशाना बिल्कुल सटीक लगा।

Scroll to load tweet…


जंगी जहाज है आईएनएस कोरा
आईएनएस कोरा एक जंगी जहाज है। इसका इस्तेमाल मिसाइल दागने के लिए किया जाता है। भारतीय नौसेना में इसे 1998 में शामिल किया गया था। इस शिप का डिजाइन भारतीय नेवी के प्रोजेक्ट 25ए के तहत किया गया था।

Scroll to load tweet…

KH-35 एंटी शिप मिसाइल भी तैनात 
आईएनएस कोरा में KH-35 एंटी शिप मिसाइल भी तैनात की गई है। भारत के पास इस तरह के तीन जंगी जहाज हैं। ये आईएनएस किर्च, आईएनएस कुलिश और आईएनएस करमुक हैं। 

23 अक्टूबर को आईएनएस प्रबल से लॉन्च की थी मिसाइल
भारतीय नौसेना ने 23 अक्टूबर को अरब सागर में एक अभ्यास के दौरान एंटी शिप मिसाइल लॉन्च की। नेवी के मुताबिक, इस मिसाइल को युद्धपोत INS प्रबल से लॉन्च की और एक पुराने गोदावरी क्लास के डी-कमीशंड जहाज को निशाना बनाया। मिसाइल का निशाना इतना सटीक था कि टारगेट शिप समुद्र में डूब गई।