सार

पीएम नरेंद्र मोदी ने दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चेन्नई से 50 किलोमीटर दूर ममल्लापुरम में हैं। दो दिवसीय दौरे पर आए शी जिनपिंग के लिए खास डिनर का इंतजाम किया गया था।  

ममल्लापुरम. पीएम नरेंद्र मोदी ने दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चेन्नई से 50 किलोमीटर दूर ममल्लापुरम में हैं। दो दिवसीय दौरे पर आए शी जिनपिंग के लिए खास डिनर का इंतजाम किया गया था। दोनों नेताओं के लिए सांभर, मसूर की बनी दक्षिण भारतीय रेसिपी और अन्य व्यंजनों के अलावा तमिलों का भी पसंदीदा व्यंजन था। पिसी हुई दाल, कुछ मसालों और नारियल से तैयार 'अरचू विट्टा सांभर' मैन्यू का मुख्य आकर्षण था। 

मिठाई में हलवा था खास
भोजन में थक्कली रसम, इमली और कदलाई (चिक मटर, आम तौर पर) कोरमा था। इसके अलावा मिठाई के रूप में हलवा के अलावा केरल की मिठाई थी। 

मैन्यू कार्ड में वेज आइटम

चिकन और मटन से बने व्यंजन भी थे 
डिनर में चिकन और मटन से बने नॉन वेजिटेरियन व्यंजन शामिल थे। इससे पहले पीएम मोदी ने शी को नचियारकोइल अन्नाम दीपक और तंजावुर पेंटिंग भेंट की। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से लगभग 50 किलोमीटर दूर तटीय शहर ममल्लापुरम में दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक मुलाकात हुई।

मैन्यू कार्ड में नॉन वेज