सार

कोरोना वायरस की वजह से उपजे हालाता से निपटने के लिए पीएम मोदी लगातार लोगों से संवाद कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी,  COVID19 को लेकर उपजे हालात पर मैं अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से संवाद करूंगा।

नई दिल्ली. कोरोना वायरस की वजह से उपजे हालाता से निपटने के लिए पीएम मोदी लगातार लोगों से संवाद कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी,  COVID19 को लेकर उपजे हालात पर मैं अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से संवाद करूंगा। 25 मार्च को शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाली इस बातचीत से आप जुड़ सकते हैं। अगर आपके पास कोई सुझाव या सवाल हो तो नरेन्द्र मोदी एप के कमेंट सेक्शन में साझा कर सकते हैं।

वाराणसी में लॉकडाउन 
उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में लॉकडाउन है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कोरोना वायरस के प्रकोप को बढ़ने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाते हुए अगले 3 दिनों तक 16 जिलों में लॉकडाउन घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शुरुआती घोषणा में 15 जिले शामिल थे, लेकिन बाद में पीलीभीत को भी शामिल कर लिया गया। पीलीभीत के अलावा राजधानी लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, आगरा, मुरादाबाद, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, बरेली, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर और सहारनपुर को लॉकडाउन किया गया है।

भारत में कोरोना वायरस की स्थिति
देश में वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 433 पहुंच चुकी है। जबकि संक्रमण के शिकार 9 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए दिल्ली, राजस्थान, बिहार और उत्तराखंड को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। जबकि अन्य राज्यों में प्रभावित जिलों को ही लॉकडाउन किया गया है। पंजाब और महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाए सरकारें
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राज्यों को निर्देश जारी किया है। केंद्र सरकार ने साफ किया है कि लॉकडाउन का पालन कराए जाए। ऐसे में यदि कोई नहीं मानता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाए।