मंकीपॉक्स (Monkeypox Outbreak) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए WHO ने पांच उपाये अपनाने पर बल दिया है। WHO के एक अधिकारी ने कहा है कि वायरस के एक इंसान से दूसरे में फैलने को रोकना होगा।

नई दिल्ली। मंकीपॉक्स (Monkeypox Outbreak) का संक्रमण पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। 13 मई को इसका पहला मरीज मिला था। 2 जून तक यह 27 देशों में फैल गया है और उसके 780 रोगियों की पहचान हो चुकी है। मंकीपॉक्स के तेज संक्रमण को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसके फैलाव को रोकने के लिए पांच उपाए बताए हैं। इन उपायों को अपनाकर इंसान से इंसान में मंकीपॉक्स वायरस के संक्रमण को रोका जा सकता है। 

WHO के एक अधिकारी ने कहा कि मंकीपॉक्स के संक्रमण को रोकना बहुत जरूरी है। हम ऐसी स्थिति में हैं जहां सार्वजनिक स्वास्थ्य उपकरणों का उपयोग कर संक्रमण की जल्द से जल्द पहचान हो सकती है। मंकीपॉक्स का वायरस कुछ देशों में स्थानीय रूप से पाया जाता है। इसे ऐसे देशों में फैलने से रोकना जरूरी है जहां यह पहले से मौजूद नहीं था।

Scroll to load tweet…

मंकीपॉक्स के संक्रमण को रोकने के लिए करने होंगे ये उपाये

  1. मंकीपॉक्स के बारे में जागरूकता बढ़ाना होगा। आमलोगों को बताना होगा कि मंकीपॉक्स क्या है और क्या नहीं है। संक्रमण की निगरानी का विस्तार करना होगा।
  2. मंकीपॉक्स के एक इंसान से दूसरे में फैलने को रोकना होगा। मंकीपॉक्स से पीड़ित मरीज को दूसरों से अलग रखना होगा। आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की पूरी देखभाल करनी होगी। 
  3. मंकीपॉक्स के खिलाफ लड़ाई में अपनी भूमिका निभा रहे अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं की सुरक्षा करनी होगी। मंकीपॉक्स के संभावित मरीजों के सैंपल लेने वाले स्वास्थ्यकर्मियों और उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों को सही व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण देने होंगे। 
  4. मंकीपॉक्स से बचाव के लिए एंटीवायरल और टीके का इस्तेमाल करना होगा। मंकीपॉक्स संक्रमण की अधिक जोखिम का सामना कर रहे लोगों को एंटीवायरल और टीका देना होगा। 
  5. मंकीपॉक्स क्या है? इस बारे में हमारी समझ को आगे बढ़ाना है। इसके लिए रिसर्च की जरूरत है। WHO बड़ी वैश्विक बैठक करने जा रहा है, जिसमें मंकीपॉक्स पर अनुसंधान, इसे रोकने के लिए चिकित्सीय उपाये और वैक्सीन पर चर्चा होगी।