सार

दिल्ली में भारी बारिश(Delhi Heavy Rain) ने 46 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब IMD ने संभावना जताई है कि जिस तरह से बारिश हो रही है, वो 1975 का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।

नई दिल्ली. राजधानी को बारिश (Delhi Rain) से कुछ दिन और राहत मिलने के आसार नहीं है। भारतीय मौसम विभाग(IMD)ने पूरे हफ्ते भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में बारिश ने 46 पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अगर सिर्फ सितंबर महीने की बात करें, तो 1944 के बाद इस बार सितंबर महीने में सबसे अधिक बारिश हुई है। स्काई वेदर के वाइस प्रेसिडेंट और मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने एक मीडिया हाउस के बताया कि पारिस्थितिक विकार(ecological disorder) के कारण ऐसा हो रहा है। चूंकि मानसून अभी 30 सितंबर तक है, इसलिए संभावना है कि दिल्ली में बारिश 1975 का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। तब 1150 मिलीमीटर बारिश हुई थी। (file Photo)

pic.twitter.com/vS7mMJpeVD

बारिश में डूबी दिल्ली
दिल्ली में सितंबर में अब तक 390 मिलीमीटर बारिश हुई है। इससे पहले 1944 में सबसे ज्यादा 417 मिमी बारिश हुई थी। पिछले 4 महीनों में 1139 मिमी बारिश दर्ज हुई है। बता दें कि शनिवार को हुई भारी बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाके पानी में डूब गए थे। डब्ल्यूएचओ बिल्डिंग के पास रिंग रोड, आईटीओ, हवाई अड्डा रोड,मोती बाग, आरके पुरम के अलावा मधु विहार, हरि नगर, रोहतक रोड, बदरपुर, सोम विहार, आईपी स्टेशन के पास रिंग रोड, विकास मार्ग, संगम विहार, महरौली-बदरपुर रोड, पुल प्रह्लादपुर अंडरपास, मुनीरका, राजपुर खुर्द, नांगलोई और किराड़ी समेत कई जगहों पर पानी भर गया था। एयरपोर्ट पर पानी भर जाने से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से कई उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा था।

pic.twitter.com/FvzJUfBJY4

5 दिनों तक कई राज्यों में अलर्ट
दिल्ली सहित हरियाणा, मध्य महाराष्ट्र, उत्तराखंड, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, गुजरात, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में बारिश का दौर जारी है। भारतीय मौसम विभाग(IMD) ने राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, महाराष्ट्र, ओडिशा और गुजरात के कई हिस्सों में जमकर बारिश होने का अनुमान लगाया है।

इसके अलावा कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में अगले 5 दिनों तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें-कभी पानी में लेटकर तो कभी बैठकर, भारी बारिश के बीच राकेश टिकैत का अनोखा प्रदर्शन, देखें Video

बिहार के लिए अलर्ट
बिहार में मानसून की बेरुखी दूर होने को है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने मध्य और उत्तर बिहार के ज्यादातर जिलों-बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, सिवान्र, सारण, गोपालगंज, पटना, नालंदा, नवादा और गया में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें
46 साल बाद दिल्ली में इस तरह बरसे बदरा: जलमग्न हुआ एयरपोर्ट, फ्लाइट की गईं डायवर्ट, सड़कों पर केवल पानी
जम्मू-कश्मीर में बादल फटे: 3 बच्चों समेत 4 की मौत, राहत और बचाव कार्य शुरू