सार
मोदी ने कहा कि एविएशन सेक्टर लोगों को करीब ला रहा है और अधिक हवाईअड्डों और बेहतर कनेक्टिविटी के साथ राष्ट्रीय प्रगति को बढ़ावा दे रहा है। मोदी ने सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक ट्वीट को शेयर किया।
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार(22 फरवरी) को कहा कि एविएशन सेक्टर लोगों को करीब ला रहा है और अधिक हवाईअड्डों और बेहतर कनेक्टिविटी के साथ राष्ट्रीय प्रगति को बढ़ावा दे रहा है। मोदी ने सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक ट्वीट को शेयर किया, जिसमें डोमेस्टिक एयर ट्रैफिक के 19 फरवरी को लगभग 4.45 लाख के एक नए पोस्ट-कोविड हाई स्तर को छूने के बारे में बताया गया है।
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, "अधिक हवाईअड्डे और बेहतर कनेक्टिविटी...उड्डयन क्षेत्र लोगों को करीब ला रहा है और राष्ट्रीय प्रगति को बढ़ावा दे रहा है।"
कोविड से पहले, औसत दैनिक घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 3,98,579 थी। सिंधिया ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा कि कोविड-19 के बाद घरेलू हवाई यात्रियों की आवाजाही एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई है। घरेलू एयरलाइंस ने रविवार को 4,44,845 यात्रियों को सफर कराया।
27 फरवरी को कर्नाटक के शिवमोग्गा एयरपोर्ट का होगा उद्घाटन
सिंधिया ने कहा था, "एक और मील का पत्थर! भारतीय नागरिकों की उड़ान जारी है!" वर्तमान में, देश में 147 ऑपरेशनल एयरपोर्ट हैं। प्रधानमंत्री 27 फरवरी को कर्नाटक के शिवमोग्गा में नवनिर्मित हवाई अड्डे का उद्घाटन करने वाले हैं। कोरोनोवायरस महामारी से काफी प्रभावित होने के बाद देश का विमानन क्षेत्र रिकवरी पथ पर है।
बता दें कि शिवमोग्गा शिवमोग्गा हवाई अड्डे का नाम कवि कुवेम्पु के नाम पर रखा जाएगा। राष्ट्र कवि कुवेम्पु को प्रतिष्ठित ज्ञान पीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें पद्म विभूषण और कर्नाटक रत्न पुरस्कार भी दिया गया है।
पीएम का प्लेन सीधे शिवमोग्गा एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। यानी यह इस एयरपोर्ट पर पहली लैंडिंग होगी। पीएम दिल्ली से सीधे यहां पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजे कार्यक्रम शुरू होगा और शाम 4 बजे इसका समापन। शिवमोग्गा एयरपोर्ट को अत्याधुनिक तौरपर विकसित किया गया है।
एविशन से जुड़ी एक खबर यह भी पढ़ें
इधर, अमेरिका से दिल्ली आ रही AIR India की फ्लाइट की स्वीडन के स्टॉकहोम में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। फ्लाइट में 300 यात्री सवार थे। इमरजेंसी लैंडिंग की वजह इंजन से ऑयल लीक होना बताया गया है। पायलट को जब ऑयल का लेवल तेजी से कम होते दिखा, तो उसने तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला किया। फ्लाइट संख्या AI106 ने अमेरिका के नेवार्क से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी।
यह भी पढ़ें