सार
मध्यप्रदेश में उपचुनावों से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है। यहां कांग्रेस के एक और विधायक राहुल लोधी ने रविवार को अपना इस्तीफा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को सौंप दिया है। राहुल वर्तमान में वह दमोह विधानसभा से विधायक थे। अपने इस्तीफे के कुछ देर बाद ही राहुल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली।
भोपाल. मध्यप्रदेश में उपचुनावों से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है। यहां कांग्रेस के एक और विधायक राहुल लोधी ने रविवार को अपना इस्तीफा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को सौंप दिया है। राहुल वर्तमान में वह दमोह विधानसभा से विधायक थे। अपने इस्तीफे के कुछ देर बाद ही राहुल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली। मध्यप्रदेश में उपचुनावों से पहले कांग्रेस के एक ओर उम्मीदवार का कम होना किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
दो दिन पहले दिया था इस्तीफा
इसी को लेकर मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर ने बताया कि 'राहुल लोधी ने दो दिन पहले शुक्रवार को ही इस्तीफा दे दिया था। लेकिन, उन्हें दो दिन का समय दिया गया था, ताकि विधायक का पद छोड़ने के पहले वे सोच-विचार कर लें। हालांकि उन्होंने अपना फैसला नहीं बदला।'
इस्तीफे के 1 घंटे बाद भाजपा में शामिल हुए
रविवार को इस्तीफा देने के बाद राहुल लोधी भाजपा कार्यालय पहुंचे और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के सामने उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। बता दें कि राहुल लोधी के कांग्रेस पार्टी छोड़ने की अटकलें पहले से लगाईं जा रही थी। सूत्रों के मुताबिक, इसी को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी उनसे मुलाकात की थी लेकिन मुलाकात बेनतीजा निकली।
राहुल के भाई ने भी थामा था भाजपा का हाथ
गौरतलब है कि राहुल लोधी से पहले उनके बड़े भाई प्रद्युम्न सिंह लोधी ने भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था।