सार

कोरोना वायरस की दूसरी लहर झेल रहे देश में नई मुसीबत ब्लैक फंगस के रुप में सामने आई है। दिल्ली में इसके कई मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, ब्लैक फंगस से एक मौत की खबर भी सामने आ रही है। देश में बढ़ते ब्लैक फंगस के केसों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने इसे महामारी घोषित किया है। 

नई दिल्ली/जयपुर.  कोरोना वायरस की दूसरी लहर झेल रहे देश में नई मुसीबत ब्लैक फंगस के रुप में सामने आई है। दिल्ली में इसके कई मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, ब्लैक फंगस से एक मौत की खबर भी सामने आ रही है। देश में बढ़ते ब्लैक फंगस के केसों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने इसे महामारी घोषित किया है। 

दिल्ली में मिले इतने केस
दिल्ली में ब्लैक फंगस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां सर गंगाराम अस्पताल में सबसे ज्यादा 40, मैक्स हॉस्पिटल में 25, एम्स में 15-20 केस सामने आए हैं। वहीं, मूलचंद में एक मरीज की मौत ब्लैक फंगस से हुई है। गंगाराम में ब्लैक फंगस के 16 मरीज बेड का इंतजार कर रहे हैं। 

सामने आए ये लक्षण
ब्लैक फंगस का जो केस मूलचंद अस्पताल में सामने आया था, उसे 16 मई को एडमिट किया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक, मरीज के चेहरे और आंखों में सूजन थी, आंखें लाल थीं। इसके अलावा नाक से भी खून निकल रहा था। जब टेस्ट किए गए तो ब्लैक फंगस की बात सामने आई। वहीं, मरीज का इलाज जारी था, तभी उसे कॉर्डिएक अरेस्ट हुआ, उसे बचाया नहीं जा सका। 

कई राज्यों में तबाही मचा चुका ब्लैक फंगस
कोरोना के बाद देश में ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश और कर्नाटक के अलावा अन्य राज्यों में भी ऐसे केस सामने आए हैं। कर्नाटक में पिछले 15 दिन में 75 ऐसे केस सामने आए हैं। ये केस कोरोना से ठीक हो रहे मरीजों में मिल रहे हैं। इसमें मरीजों की आंखें तक निकालनी पड़ रही हैं।