सार

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य से प्रतिबंध हटाने और लोगों को हिरासत से छोड़ने को लेकर झूठ बोल रही है। 

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य से प्रतिबंध हटाने और लोगों को हिरासत से छोड़ने को लेकर झूठ बोल रही है। 

इल्तिजा ने मां महबूबा के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ज्यादातर जगहों पर अभी भी धारा 144 लागू है, जो चार से ज्यादा लोगों को एक जगह इकट्ठा होने से रोकती है। उन्होंने कहा कि स्थानीय मीडिया पर भी असलियत ना छापने के लिए दबाव डाला गया है। उनसे कहा गया है कि अगर वे बात नहीं मानेंगे तो उन्हें जेल में डाल दिया जाएगा। 
 
उन्होंने लिखा, सरकार प्रतिबंध हटाने को लेकर झूठ बोल रही है। केवल प्रतिबंध ही कश्मीर की सामान्य स्थिति का बेंचमार्क बन गए हैं। सरकार का लोगों को हाउस अरेस्ट और जेलों में बंद लोगों को रिहा करने का दावा बकवास है। खालिदा शाह साहिबा और उनके बेटे मुजफ्फर शाह भी नजरबंद हैं। 

5 अगस्त से नजरबंद हैं महबूबा मफ्ती
मोदी सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिया था। इससे पहले ही सरकार ने महबूबा मुफ्ती, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत तमाम नेताओं को नजरबंद रखा है।