सार
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को कंपनी की 42वीं एजीएम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि जियो की तीसरी वर्षगांठ पर 5 सितंबर को पूरे देश में जियो गीगाफाइबर लॉन्च किया जाएगा।
नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को कंपनी की 42वीं एजीएम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि जियो की तीसरी वर्षगांठ पर 5 सितंबर को पूरे देश में जियो गीगाफाइबर लॉन्च किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जियो गीगाफाइबर के लिए 700 रुपए से लेकर 10 हजार रु प्रति माह के बीच प्लान होंगे । जियो गीगाफाइबर के साथ उपभोक्ता 500 रुपए प्रति माह के खर्च पर अनलिमिटेड अमेरिका और कनाडा कॉल कर सकेंगे। इसके अलावा जियो गीगाफाइबर से ग्राहक घर बैठकर नई रिलीज हुई फिल्म का पहला शो देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि जियो फाइबर वेलकम ऑफर के तहत जियो गीगाफाइबर का साल भर का प्लान लेने वाले उपभोक्ताओं को एचडी 4K टेलीविजन और 4K सेटटॉप बॉक्स फ्री में दिया जाएगा।
क्या है जियो गीगाफाइबर?
इसके तहत देशभर के छोटे-बड़े 1100 शहरों को जोड़ा जाएगा। इस ब्रॉडबैंड सर्विस के तहत राउटर, सेट टॉप बॉक्स और स्मार्ट होम सॉल्यूशंस की फैसिलिटी मिलेगी। ब्रॉडबैंड सर्विस इंस्टॉल करने में सिर्फ एक घंटे का समय लगेगा। इससे घर पूरी तरह हाईटेक और स्मार्ट बन जाएगा। कंपनी के मुताबिक, इस पर दुनिया का बेस्ट एजुकेशनल कंटेंट मिलेगा। बच्चे टीचर की मदद के बिना भी पढ़ सकेंगे। जियो गीगा टीवी के जरिए ग्राहक वीडियो कॉलिंग भी कर सकेंगे। इसके जरिए डॉक्टर दूर बैठकर मरीजों का इलाज कर सकेंगे।