सार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress ex president Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) के बचपन पर बयान दिया है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जब नरेंद्र जी छोटे थे, तो उन्होंने मगरमच्छ (crocodile) से लड़ाई लड़ी थी। मुझे तो लग रहा था कि उन्हें तैरना ही नहीं आता। 

 

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress ex president Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) के बचपन पर बयान दिया है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जब नरेंद्र जी छोटे थे, तो उन्होंने मगरमच्छ (crocodile) से लड़ाई लड़ी थी। मुझे तो लग रहा था कि उन्हें तैरना ही नहीं आता। इसका एक वीडियो यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (youth congress president srinivas) ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'जब राहुल गांधी ने सुनाई भक्तों के वीर 'बाल नरेंद्र' की मनोहर कहानियां!

श्रीनिवास बीवी के इस वीडियो ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। रिएक्शन में प्रियंका गांधी के बयान का भी जिक्र किया जा रहा है। 

 

एक यूजर ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ( Congress general secretary) पर निशाना साधते हुए लिखा, 'लड़की हूं मैं लड़ सकती हूं।'

वहीं एक अन्य यूजर ने नरेंद्र मोदी की फोटोशॉप्ड फोटो पोस्ट की है। इस तस्वीर में पीएम मोदी का चेहरा लगाया गया है। फोटो में मोदी मगरमच्छ (Crocodile) के साथ पकड़े हुए और जोश में दिख रहे हैं। इसके साथ यूजर ने लिखा, मोदी जी के बचपन की दुर्लभ तस्वीर। इसके साथ ही एक यूजर ने लिखा, एक दिन आएगा जब जनता ही इनका हिसाब करेगी।

वहीं दूसरी तरफ कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया। एक यूजर ने सवाल किया कि जब नरेंद्र मोदी जी छोटे थे तब आप क्या थे ?  वहीं जितेंद्र नामक यूजर ने लिखा कि कांग्रेस के काले करतूत पर जनता जवाब दे रही है. इसके साथ ही कई ट्विटर यूजर्स अभद्र टिपण्णी भी की. 

आपको बता दें कि 2014 में पीएम मोदी के बचपन की कहानियों का संकलन 'बाल नरेंद्र' (Bal narendra) किताब के रूप में प्रकाशित हुई थी। फोटो के साथ प्रकाशित की गई इस किताब में नरेंद्र मोदी बचपन में मगरमच्छ के बच्चे को पकड़कर घर लेकर जाते हैं। इसके बाद उनकी मां हीराबेन मोदी ( Heeraben modi) ने उन्हें समझाया था कि बच्चे को मां से अलग करना अच्छी बात नहीं है। मां के समझाने पर नरेंद्र मोदी मगरमच्छ के बच्चे को वापस तालाब में छोड़ आते हैं।

यह भी पढ़ें- कैंसर पीड़िता ने PMO से मांगी मदद, PM मोदी ने डीएस हुड्डा को किया फोन, जानिए मामला

केरल में भाजपा नेता की हत्या, चौबीस घंटे में दो हत्याओं के बाद तनाव, अलपुझा में धारा 144 लागू