पांच राज्यों में चुनाव रिजल्ट आने के बाद नए कार्यकाल की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नए कार्यकाल को प्रारंभ करने के पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उधर, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर इस्तीफा सौंपा। केरल के मुख्यमंत्री पी.विजयन भी राज्यपाल से सोमवार को मुलाकात किए। 

नई दिल्ली। पांच राज्यों में चुनाव रिजल्ट आने के बाद नए कार्यकाल की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नए कार्यकाल को प्रारंभ करने के पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उधर, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर इस्तीफा सौंपा। केरल के मुख्यमंत्री पी.विजयन भी राज्यपाल से सोमवार को मुलाकात किए। 

एनआर कांग्रेस व एनडीए ने किया सरकार बनाने का दावा

पुडुचेरी में चुनावी नतीजे आने के बाद सरकार बनाने के लिए All India एनआर कांग्रेस व बीजेपी की एनडीए गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा किया। गठबंधन के नेताओं ने राज्यपाल टी.सुंदराजन से मुलाकात कर बहुमत होने का दावा करते हुए सरकार बनाने का दावा किया। 

Scroll to load tweet…

प्रचंड बहुमत से तीसरी बार जीती हैं ममता

सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलने पहुंची। राज्यपाल से मिलकर उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा। ममता बनर्जी मुख्यमंत्री के रूप में 5 मई को फिर शपथ लेंगी। 2 मई को आए नतीजों में पश्चिम बंगाल में टीएमसी को प्रचंड बहुमत मिली है। ममता बनर्जी तीसरी बार राज्य की कमान संभालेंगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि इस बार उनका शपथ ग्रहण बेहद सामान्य होगा। कोविड महामारी को देखते हुए राज्य में कहीं भी जश्न नहीं मनाया जाएगा। 

Scroll to load tweet…

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने भी दिया इस्तीफा

तमिलनाडु में हुए चुनावों में एआईएडीएमके को हार का सामना करना पड़ा है। राज्य में डीएमके अब सरकार बनाने जा रही है। हार के बाद राज्य के मुख्यमंत्री इडाप्पडी के. पलानीस्वामी ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को इस्तीफा सौंपा। अब डीएमके के नेतृत्व में नई सरकार बनाने के लिए गवर्नर से एमके स्टालिन मुलाकात करेंगे।

Scroll to load tweet…

केरल के मुख्यमंत्री पी.विजयन भी मिले राज्यपाल से

केरल में एलडीएफ को दुबारा जनादेश मिला है। पी.विजयन के नेतृत्व में एलडीएफ फिर सरकार बनाएगी। सोमवार को पी.विजयन भी राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिले और नई सरकार के गठन पर चर्चा की है। 

Asianet News काविनम्रअनुरोधःआईएसाथमिलकरकोरोनाकोहराएं, जिंदगीकोजिताएं...जबभीघरसेबाहरनिकलेंमाॅस्कजरूरपहनें, हाथोंकोसैनिटाइजकरतेरहें, सोशलडिस्टेंसिंगकापालनकरें।वैक्सीनलगवाएं।हमसबमिलकरकोरोनाकेखिलाफजंगजीतेंगेऔरकोविडचेनकोतोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona