सार

अस्पताल के पूरी तरह चालू हो जाने के बाद इसमें लगभग पांच हज़ार मरीजों को निशुल्क /किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए दिल्ली के प्रमुख स्थानों पर आधुनिक सुविधाओं से लैस प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ वाली एंबुलेंस उपल्बध कराई जाएंगी।
 

नई दिल्ली: सिख धर्म के संस्थापक गुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबन्धक समिति, राजधानी के लोगों को रियायती दरों पर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए 550 बिस्तरों वाले एक अस्पताल का निर्माण करा रही है। गुरूद्वारा बाला साहिब के नजदीक सराय काले खां में 55 बीघा क्षेत्र में 550 करोड़ रूपए की लागत से बन रहा यह सुपर स्पेशलिटी अस्पताल अगले छह माह में आंशिक रूप से काम करने लगेगा और दो वर्ष में पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। 

 सिख चेरिटेबल ट्रस्ट के जिम्मे होगा हास्पिटल का रख-रखाव

जानकारी के मुताबिक, गुरु हरकृष्ण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च हॉस्पिटल के निर्माण कार्य का अंतिम चरण आगामी 17 नवम्बर से आरंभ किया जाएगा। दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबन्धक समिति द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, इस सिख चेरिटेबल अस्पताल को नौ सदस्यीय ट्रस्ट के प्रबन्धन में चलाया जाएगा। अस्पताल के कार्डिओ और नेफ्रोलॉजी विभाग की ओपीडी आगामी छह माह के भीतर शुरू कर दी जाएगी।

अस्पताल के पूरी तरह चालू हो जाने के बाद इसमें लगभग पांच हज़ार मरीजों को निशुल्क /किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए दिल्ली के प्रमुख स्थानों पर आधुनिक सुविधाओं से लैस प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ वाली एंबुलेंस उपल्बध कराई जाएंगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)