01:26 PM (IST) May 28
25 साल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है

नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत अभी अपनी आजादी का 75वां सालगिरह मना रहा है। जब हमारी आजादी के 100 साल होंगे तब तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। हमारे पास 25 साल का समय है। लक्ष्य बड़ा है, लेकिन हमें इस चुनौती को स्वीकार करना है। अपने देश को 25 साल में विकसित बनाना है। भारत को गरीबी से मुक्ति मिलेगी तो दूसरे देशों को भी इसकी प्रेरणा मिलेगी।

01:20 PM (IST) May 28
भारत में नव निर्माण के रहे हैं पिछले 9 साल

नरेंद्र मोदी ने कहा, "9 साल भारत में नव निर्माण और गरीब कल्याण के रहे हैं। मुझे पिछले 9 साल में गरीबों के चार करोड़ घर बनने का संतोष है। जब हम इस भव्य इमारत को देख सिर ऊंचा कर रहे हैं तो मुझे पिछले 9 साल में बने 11 करोड़ शौचालय का संतोष है। पिछले 9 साल में हमने गांवों को जोड़ने के लिए 4 लाख किलोमीटर से भी ज्यादा सड़कों का निर्माण किया है। हमने पानी की एक-एक बुंद बचाने के लिए 50 हजार से ज्यादा अमृत सरोवरों का निर्माण किया है। हमने देश में तीस हजार से ज्यादा नए पंचायत भवन बनाए हैं।"

01:16 PM (IST) May 28
पुराने भवन में मुश्किल हो रहा था काम करना

नरेंद्र मोदी ने कहा, "संसद के पुराने भवन में सभी के लिए अपने काम पूरा करना मुश्किल हो रहा था। बैठने के जगह की चुनौती थी। इसलिए बीते एक-डेढ़ दशक से इस बात की चर्चा हो रही थी कि नए संसद भवन की जरूरत है। आने वाले समय में सांसदों की संख्या बढ़ेगी। यह समय की मांग थी कि संसद की नई इमारत का निर्माण किया जाए। यह भव्य इमारत आधुनिक सुविधाओं से पुरी तरह लैस है।"

01:13 PM (IST) May 28
गुलामी की सोच को पीछे छोड़ रहा है भारत

पीएम ने कहा, "सैकड़ों साल की गुलामी ने हमसे हमारा गौरव छीन लिया था। एक ऐसा भी समय आया जब हम दूसरे देशों में होने वाले निर्माण देखकर मुग्ध होने लगे। भारत गुलामी की सोच को पीछे छोड़ रहा है। आज भारत प्राचीन काल की उस गौरवशाली धारा को एक बार फिर अपनी तरफ मोड़ रहा है। संसद की यह नई इमारत इस प्रयास का प्रतीक बनी है। नए संसद को देखकर हर भारतीय गौरव से भरा है।"

01:03 PM (IST) May 28
भारत के विकास से विश्व के विकास का आह्वान करेगा संसद

पीएम बोले "नए रास्तों पर चलकर ही नए प्रतिमान गढ़े जाते हैं। आज नया भारत नए लक्ष्य तय कर रहा है। नए रास्ते बना रहा है। नया जोश है, नया उमंग है, नया सफर है, नई सोच है। आज पूरा विश्व भारत को आदर और उम्मीद के भाव से देख रहा है। जब भारत आगे बढ़ता है तो विश्व आगे बढ़ता है। संसद का यह नया भवन भारत के विकास से विश्व के विकास का भी आह्वान करेगा।"

12:59 PM (IST) May 28
नरेंद्र मोदी बोले-140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है नई संसद

नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश की विकास यात्रा में कुछ पल अमर हो जाते हैं। 28 मई का दिन देश के लिए बड़ा शुभ अवसर है। ये सिर्फ एक भवन नहीं है। ये 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है। ये विश्व को भारत के दृढ़ संकल्प के संदेश देता है।"

12:56 PM (IST) May 28
पीएम मोदी ने जारी किया 75 रुपए का सिक्का

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपए का सिक्का और डाट टिकट जारी किया।

12:55 PM (IST) May 28
राष्ट्रपति का संदेश- लोकतांत्रिक परंपराओं का प्रकाश स्तंभ है संसद

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने नए संसद भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संदेश पढ़ा। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, "संसद के नए भवन के उद्घाटन का यह महान अवसर भारतीय इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज रहेगा। इस अवसर पर यह संदेश भेजते हुए मुझे अपार खुशी हो रही है। नए संसद भवन का उद्घाटन पूरे भारत के लोगों के लिए गौरव का अवसर है। संसद समृद्ध लोकतांत्रिक परंपराओं का प्रकाश स्तंभ है। बीते 7 दशकों के दौरान हमारी संसद अनेक परिवर्तनकारी प्रयासों की धूरी रही है। संसद ने ऐसे कई बदलाव किए हैं, जिससे करोड़ों लोगों के जीवन को संवारना संभव हुआ है। नए संसद भवन का उद्घाटन हमारी लोकतांत्रिक यात्रा में एक अहम पड़ाव है।"

12:41 PM (IST) May 28
हरिवंश ने पढ़ा उपराष्ट्रपति का संदेश

हरिवंश ने उपराष्ट्रपति का संदेश पढ़ा। उपराष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि यह गौरवशाली भवन नया इतिहास लिखेगा। नई संसद गुलामी की मानसिकता से मुक्ति का प्रतीक है। नया संसद भवन लोकतंत्र का पालना है।

 

12:25 PM (IST) May 28
उपसभापति हरिवंश बोले-प्रेरणा का स्रोत साबित होगा आज का दिन

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 2.5 साल से भी कम समय में एक नई आधुनिक संसद का निर्माण किया गया। यह दिन एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह अमृतकाल में प्रेरणा का स्रोत साबित होगा। हरिवंश के भाषण के बाद ‘संसद का नव निर्मित भवन’ और ‘सेंगोल’ नाम की दो लघु फिल्मों को दिखाया गया।

12:10 PM (IST) May 28
तालियों की गड़गड़ाहट से हुआ नरेंद्र मोदी का स्वागत

नई संसद के उद्घाटन कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई संसद पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने खड़े होकर और तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ।

 

 

10:39 AM (IST) May 28
पीएम मोदी ने ट्वीट किया- गर्व और आशा से भर गए हमारे दिल

नई संसद के उद्घाटन के बाद नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया ,"जैसे ही भारत की संसद के नए भवन का उद्घाटन हुआ है, हमारे दिल और दिमाग गर्व, आशा और उम्मीद से भर गए हैं। यह प्रतिष्ठित इमारत सशक्तिकरण, सपनों को जगाने और उन्हें हकीकत में बदलने का उद्गम स्थल हो। यह हमारे महान राष्ट्र को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक ले जाए।"

 

 

08:35 AM (IST) May 28
संसद भवन का निर्माण करने वालों से पीएम ने की बात

सर्व धर्म प्रार्थना के बाद नरेंद्र मोदी संसद भवन का निर्माण करने वाले लोगों के पास पहुंचे। उन्होंने उनसे बातचीत की। पीएम ने कार्यक्रम में आए संतों को प्रणाम किया। इसके बाद वह पुराने संसद भवन की ओर गए।

08:05 AM (IST) May 28
संसद भवन बनाने वाले कर्मियों को किया सम्मानित

प्रधानमंत्री ने नई संसद भवन का निर्माण करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया। उन्होंने सभी को चादर व प्रशस्ति पत्र भेंट किया। इसके बाद सर्व धर्म प्रार्थना शुरू हुई।

 

 

 

07:58 AM (IST) May 28
पीएम मोदी ने दीप प्रज्वलित कर किया नई संसद का उद्घाटन

लोकसभा कक्ष में सेंगोल स्थापित करने के बाद नरेंद्र मोदी ने दीप प्रज्वलित कर नई संसद का उद्घाटन किया। उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद उन्होंने शिलाओं पर लगाए गए पर्दे को हटाकर औपचारिक रूप से नई संसद का उद्घाटन किया।

 

 

 

 

 

07:53 AM (IST) May 28
नरेंद्र मोदी ने स्थापित किया सेंगोल

नरेंद्र मोदी ने हाथ जोड़कर प्रमाण की मुद्रा में सेंगोल को पकड़ा हुआ था। लोकसभा कक्ष में पहुंचकर उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के बगल में सेंगोल को स्थापित किया। इस दौरान ओम बिड़ला उनके साथ मौजूद रहे।

 

07:45 AM (IST) May 28
नरेंद्र मोदी ने प्राप्त किया सेंगोल

पूजा के बाद नरेंद्र मोदी ने सेंगोल प्राप्त कर लिया है। इससे पहले उन्होंने सेंगोल को दंडवत प्रणाम किया। सेंगोल लेकर नरेंद्र मोदी ने पूजा स्थल पर मौजूद साधु संतों से आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह संतों के साथ संसद भवन पहुंचे।

07:35 AM (IST) May 28
धोती कुर्ता पहन आए हैं नरेंद्र मोदी

नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले पूजा के लिए नरेंद्र मोदी धोती कुर्ता पहनकर आए हैं। कुर्ता के ऊपर उन्होंने जैकेट पहना है। पूजा शुरू हो गई है। पूजा के लिए नरेंद्र मोदी के साथ ओम बिड़ला भी बैठे हैं।

 

07:33 AM (IST) May 28
नए संसद भवन पहुंचे नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन पहुंच गए हैं। उन्होंने गेट पर ही अपनी गाड़ी छोड़ दी और पैदल चलते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने उनका स्वागत किया। इसके बाद नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

07:12 AM (IST) May 28
पहुंचने लगे VIP

संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले VIP पहुंचना शुरू हो गए हैं। नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि आज हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। आजादी के बाद दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र को देश में बनी नई संसद मिल रही है।