सार

भारत में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है। इसके चलते स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ा। अस्पतालों में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और अन्य आवश्यक मेडिकल उपकरणों की कमी से मरीजों को काफी तकलीफ उठानी पड़ रही है। हालांकि इस दिशा में किए जा रहे युद्धस्तर के प्रयासों से स्थिति सामान्य हो रही है। देश-विदेश से भारत को मेडिकल उपकरणों, ऑक्सीजन और दवाओं की मदद मिल रही है। वहीं, स्थानीयस्तर पर पुलिस रेमेडेसिविर जैसी दवाओं की कालाबाजारी करने वालों की गिरफ्तारी भी कर रही है। जानिए कहां से क्या मदद मिल रही है और सरकार के एक्शन प्लान...

नई दिल्ली. भारत इस समय कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है। बढ़ी संख्या में पॉजिटिव निकलने से स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ा। अस्पतालों में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और अन्य आवश्यक मेडिकल उपकरणों की कमी से मरीजों को काफी तकलीफ उठानी पड़ रही है। हालांकि इस दिशा में किए जा रहे युद्धस्तर के प्रयासों से स्थिति सामान्य हो रही है। देश-विदेश से भारत को मेडिकल उपकरणों, ऑक्सीजन और दवाओं की मदद मिल रही है। वहीं, स्थानीयस्तर पर पुलिस रेमेडेसिविर जैसी दवाओं की कालाबाजारी करने वालों की गिरफ्तारी भी कर रही है। 

ऑक्सीजन और अन्य सुविधाओं के अलावा एक्शन का UPDATE

भोपाल: सातवीं बटालियन पुलिस अस्पताल में 16 बेड ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम के साथ अस्पताल बनाया गया है। इसमें सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं, डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। जरूरत पड़ने पर बाहर से विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं भी ली जाएंगी। प्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी ने रविवार को इसका निरीक्षण किया। 5 अन्य जिलों के पुलिस अस्पतालों में  इंदौर में 16 बेड, जबलपुर में 16 बेड, रतलाम में 15 बेड, मंदसौर में 12 बेड तथा गुना में 10 बेड के कोविड केयर सेंटर शुरू हो चुके हैं।

हरियाणा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा-हमारा ऑक्सीजन का कोटा केंद्र द्वारा लगातार बढ़ाया जा रहा है। पहले हमें केंद्र से 161 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का कोटा मिलता था, जिसे बढ़ाकर 257 मीट्रिक टन कर दिया गया है। ऑक्सीजन की समस्या का काफी हद तक समाधान हो गया है।

उत्तराखंड: स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया-1 अप्रैल को राज्य में ICU बेड की संख्या 836 थी, अब यह संख्या बढ़कर 1,336 हो गई हैं। वेंटिलेटर की संख्या 695 थी, अब यह 842 हो गई हैं। इस बीच लगभग 13,200 रेमडेसिविर इंजेक्शन प्राप्त हुए हैं। इसका वितरण कर रहे हैं।

रेलवे: भारतीय रेल ने देश के विभिन्न राज्यों में 56 टैंकरों में कुल 813 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन डिलीवर किया है। इन ऑक्सीजन ट्रेनों से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तेलंगाना और महाराष्ट्र में ऑक्सीजन पहुंचाई गई।

रेल कोच अस्पताल: रेलवे ने देश के विभिन्न स्थानों पर लगभग 4000 कोविड केयर डिब्‍बों को उपलब्ध कराया है, जिनकी कुल क्षमता लगभग 64000 बिस्तरों की है।

उद्योग बनाएंगे आक्सीजन: केंद्र सरकार ने देश के 30 उद्योगों की पहचान की है, जहां मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन के लिए नाइट्रोजन संयंत्रों को संशोधित करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। इनमें से कुछ संयंत्रों को ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए निकट के अस्पतालों में स्थानांतरित किया जा सकता है और कुछ अन्य संयंत्र, जिन्हें स्थानांतरित करना संभव नहीं है, अपने स्थान पर ही ऑक्सीजन का उत्पादन कर सकेंगे।

सेना से मदद: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी गई कि सेवानिवृत्त हुए लोगों को ड्यूटी पर बुलाने जैसे विशेष उपायों के जरिए लगभग 600 अतिरिक्त डॉक्टरों की व्यवस्था की जा रही है। भारतीय नौसेना ने विभिन्न अस्पतालों में सहायता के लिए 200 बैटल फील्ड नर्सिंग सहायकों को तैनात किया है। एनसीसी ने महाराष्ट्र, उत्तराखंड और हरियाणा के विभिन्न स्थानों पर 300 कैडेटों और कर्मचारियों को तैनात किया है। भारतीय सेना ने विभिन्न राज्यों में नागरिकों के लिए 720 से अधिक  बिस्तर उपलब्ध कराए हैं। डीआरडीओ द्वारा लखनऊ में स्थापित किया जा रहा 500 बिस्तरों वाला अस्पताल अगले 2-3 दिनों में काम करना शुरू कर देगा। एक और अस्पताल वाराणसी में भी स्थापित किया जा रहा है, जिसे 5 मई तक पूरा किया जाना है। पीएम केयर फंड के तहत निर्मित होने वाले 380 ऑक्सीजन पीएसए (प्रेशर स्विंग एडसॉर्प्शन) संयंत्रों में से पहले चार को अगले सप्ताह तक नई दिल्ली के अस्पतालों में तैनात किया जाएगा।

मुंबई में रिलायंस खोलेगा अस्पताल:  सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल NSCI में 650 बेड की सुविधा देगा। 100 नए ICU बेड 15 मई से उपलब्ध होने लगेंगे। इस प्रोजेक्ट में ICU बेड, मॉनीटर, वेंटिलेटर आदि अन्य चिकित्सा संबंधित मशीनों और 650 बेड के खर्च का वहन रिलायंस फाउंडेशन उठाएगा।

सिंगापुर, जर्मनी और अमेरिका: IL-76 एयरक्राफ्ट ने सिंगापुर से पानागढ़ एयरबेस पर पहुंचाया 3 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर, जर्मनी ने भारत को दिए 120 वेंटिलेटर, अमेरिका ने भेजे 1000 ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य मेडिकल इक्विपमेंट

दिल्ली: रविवार सुबह फ्रांस से मेडिकल उपकरण की एक खेप भारत पहुंची। 

दिल्ली: पुलिस PRO चिन्मय बिस्वाल ने कहा-रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, ऑक्सीजन की कालाबाजारी से संबंधित 30 मामले दर्ज़ किए जा चुके हैं। 42 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। हमारे कोविड हेल्पलाइन 01124369900 पर लोग कालाबाजारी या धोखाधड़ी की शिकायत कर सकते हैं।

 

pic.twitter.com/3u06fKrRBI

pic.twitter.com/WGScrIhlhd

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona