सार
नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में कहा कि अब राजमार्गों के निर्माण के लिए पेड़ों को काटने की बजाय उनके प्रतिरोपण (ट्रांसप्लांटेशन) का निर्णय लिया गया है
नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में कहा कि अब राजमार्गों के निर्माण के लिए पेड़ों को काटने की बजाय उनके प्रतिरोपण (ट्रांसप्लांटेशन) का निर्णय लिया गया है। गडकरी ने सदन में गोपाल शेट्टी, पंकज चौधरी और कुछ अन्य सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि पेड़ों काटा नहीं जाएगा और इनका प्रतिरोपण होगा। इससे सड़क के निर्माण में देरी नहीं होगी और पर्यावरण संरक्षण भी होगा। गडकरी ने कहा कि पेड़ों के प्रतिरोपण के लिए स्थानीय अभियंताओं की मदद ली जा सकती है।
एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में गडकरी ने कहा कि उनके मंत्रालय ने सड़कों के निर्माण के लिए पिछले कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश को 55 हजार करोड़ रुपये दिए हैं जो खर्च भी हुए हैं। सबसे ज्यादा पैसे उत्तर प्रदेश को दिए गए हैं।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)